मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा:- कांग्रेस जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर जी के उपस्थिति में अमित राधेश्याम शर्मा निर्देशानुसार एनएसयूआई प्रदेश सचिव विवेक यदु के नेतृत्व में आज भाटापारा एनएसयूआई के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल के दाम के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया विवेक यदु ने बताया कि कोरोना महमारी पूरे देश मे फैला हुवा है लोगों का जेब ढीली हो चुकी है और केंद्र सरकार इस माहमारी में भी कमाने का अवसर नही छोड़ रही पेट्रोल,डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं केंद्र सरकार नदारद है चुप्पी साध बैठे हैं जिसमे विषेस रूप से पार्षद समीर ध्रुव,अमित मारकंडे अध्यक्ष विधानसभा एनएसयूआई शादाबअध्यक्ष विधानसभा भाटापारा NSUI अमित सिंग जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग महेंद्र सेन, लोकेश मंगलानी,हरीश लहरे, योगेश डहरिया,विजय महिलांगे, प्रवीण कुर्रे, डेमन NSUI एवं युवा कांग्रेस साथ ही वार्ड वासी उपस्थित रहे।























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.