लोकेशन-सुकमा
संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया
सुकमा जिले के विकासखण्ड छिंदगढ़ के ग्राम जांगरपाल की निवासी 19 वर्षीय संगीता को पहला बच्चा होना था उसने पूरे समय अस्पताल चेकअप करवाया कल रात में अचानक उसे प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुसपाल में भर्ती कराया जहां पर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा संगीता का कद कम है डिलवरी नहीं हो सकता है ऑपरेशन करना पड़ेगा कहकर मेकाज रेफर कर दिया गया जिसे लगभग 10 बजे 102 एम्बुलेंस से मेकाज ले जाया जा रहा था संगीता की स्तिथि सामान्य थी तो उसके परिजनों ने उसे पुनः उनस्वास्थ्य केंद्र लेदा में चेकअप करवाया जिसे देखकर वहां पदस्थ स्टाफ नर्स अनीता नाग ने सामान्य डिलवरी होने की बात कही जिसके बाद संगीता को लेदा में भर्ती कराया गया उसके पश्चात संगीता ने रात्रि में लगभग ढाई किलो की एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया,किसी प्रकार की समस्या सामने आने पर पुनः मेकाज ले जाने की स्तिथि में 102 एम्बुलेंस के पायलट बोटीराम एवं एमटी
सागर सिन्हा ने रातभर उपस्वास्थ्य केंद्र में ही रहने का निर्णय लिया व बाहर रहकर इंतजार किया डिलवरी पश्चात स्टाफ नर्स अनीता नाग ने बच्चे एवं मां की स्तिथि खतरे से बाहर बताई तब दोनों कर्मी वहाँ से वापस आये ।ज्ञात हो कि पूर्व में जांगरपाल की ही एक प्रसूता ने इसी प्रकार से डिलवरी में लापरवाही के चलते अपना पहला बच्चा खो दिया था ।ग्रामीणों का कहना है कि देर रात आने वाले अधिकांश मामले में अस्पताल से मेकाज या जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता है जिसके कारण अचानक आई इस परिस्थितियों से हम परेशान हो जाते हैं


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.