रायपुर, दिनाँक 19 जुलाई 2021
मानव धर्म की निःस्वार्थ सेवा को अपना लक्ष्य बनाकर कार्य करने वाली राजधानी रायपुर (छ.ग.) की पंजीकृत सर्वधर्म सामाजिक एवं जनजाति संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी, रायपुर ने सन 2021 में सुपोषण अभियान के तहत असहाय, निराश्रित, जरुरतमंदों को बाटें जाने वाले निःशुल्क भोजन वितरण कार्य के 200 दिन आज पूरे किये।
विदित रहे कि, वैश्विक महामारी रूपी कोरोना काल के आरंभ से ही संस्था लॉकडाउन की विषम परिस्थितियों में मानवता को प्राथमिकता देते हुए शहर के पिछड़े इलाकों की निर्धन बस्तियों, मुख्यमार्गों व फुटपाथों और गली कूंचों में मुफलिसी की जिंदगी जीने वाले लाचार तथा असहाय व्यक्तियों, अनाथों, विक्लांगों, वृद्धजनों को, शासकीय जिला अस्पतालों में छत्तीसगढ़ अंचल तथा अन्य प्रदेशों से इलाज कराने आए मरीजों तथा उनके परिजनों को और स्थानीय रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर पर रेलयात्रियों को दोनों वक्त निःशुल्क भोजन वितरण के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान की।
संस्थापक, श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के प्रेरणादायीं मार्गदर्शन में संस्था ने, कैलेंडर वर्ष 2021 के प्रथम दिन से जारी निःशुल्क पौष्टिक आहार वितरण के 200 दिन पूर्ण होने के शुभ अवसर पर स्थानीय शासकीय डी.के.एस. अस्पताल में मध्यान्ह भोजन वितरण कार्य के अंतर्गत गरीबी रेखा में गुजर बसर करने वाले भूख से व्याकुल मरीजों और उनके परिजनों को भरपेट स्वादिष्ट शाही भोजन के साथ साथ मिष्ठान (हलुआ) और मौसमी फल, मास्क का वितरण किया।
संस्था, अवाम ए हिन्द के गरिमामयी इस कार्यक्रम में, क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण बोर्ड के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा सादर उपस्थित होकर पासधारी मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को भोजन वितरित किया।
आज सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पदाधिकारी व सदस्य पँडित अनिल शुक्ल, सैय्यद जाकिर हुसैन, राजेन्द्र शर्मा, जुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, वसीम अकरम, अरहम खान, रोहन पदमवार, अजहर कुरैशी एवं अन्य सदस्यों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.