अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नॉर्थम्पटन (इंग्लैंड)-- भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच काउंटी ग्राउंड में खेले गये पहले टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में मेजबान इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शिकस्त मिली है। इंग्लैंड ने इस मैच से पहले बल्लेबाजी करते हुये 07 विकेट पर 177 रन बनाये और भारत के सामने 178 रनों का लक्ष्य रखा था , लेकिन बारिश से प्रभावित मुकाबले में लक्ष्य को डीएलएस नियम के तहत फिर से निर्धारित किया गया और भारत के सामने 8.4 ओवर में 73 रन का लक्ष्य रखा गया। भारतीय टीम 03 विकेट खोकर सिर्फ 54 रन बना सकी और 18 रन से मैच गंवा दिया। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लैंड ने डकवर्थ लिविस नियम के तहत जीत हासिल की। तीन टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब 1-0 की बढ़त हासिल कर चुका है और अब दूसरा टी-20 मैच कल 11 जुलाई को होव में खेला जायेगा।
गौरतलब है कि टी-20 सीरीज के इस पहले मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से उनकी ओपनर्स टैमी ब्यूमोंट (18) और डेनी वायट (31) ने 56 रनों की साझेदारी की। भारत को पहली सफलता आठवें ओवर में राधा यादव ने वायट को आउट करके दिलाई लेकिन तब तक इंग्लिश टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। ओपनर टैमी ब्यूमोंट भी 18 रन बनाकर नौवें ओवर में पूनम यादव का शिकार बन गईं जबकि कप्तान हीथर नाइट 06 रन बनाकर रन आउट हो गई। लेकिन इसके बाद नैट स्किवर और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स का धमाल शुरु हुआ। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिये 78 रनों की शानदार पार्टनरशिप को अंजाम दिया। नैट स्किवर ने 27 गेंदों में 08 चौके और 01 छक्के के दम पर 55 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं एमी जोन्स ने 27 गेंदों में 04 चौके और 02 छक्के जड़ते हुये 43 रन बनाये। स्किवर और एमी जोन्स की साझेदारी को शिखा पांडे ने तोड़ा और शिखा ने इन दोनों बल्लेबाजों को 19वें ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और ये दोनों बल्लेबाज अपना काम कर चुकी थीं।
अंत में शिखा ने सोफिया डंकली (1) के रूप में अपना चौथा विकेट झटका और कैथरीन ब्रंट सातवें विकेट के रूप में रन आउट हुईं। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 07 विकेट पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान भारत की तरफ से शिखा पांडे ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि पूनम यादव और राधा यादव ने 1-1 विकेट लिया। मैच में पहली पारी के बाद बारिश हुई और लंबे समय तक इसके रुकने का इंतजार होता रहा। जब बारिश रुकी तो डीएलएस नियम के तहत स्कोर को फिर से तय किया गया। भारत के सामने 8.4 ओवर में 73 रनों का लक्ष्य रखा गया। भारतीय टीम जवाब देने उतरी और दूसरी ही गेंद पर कैथरीन ब्रंट ने भारत की धुआंधार ओपनर शेफाली वर्मा (0) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद स्मृति मंधाना ने 17 गेंदों में 06 चौके जड़ते हुये 29 रन बनाये लेकिन नैट स्किवर ने उनको छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट करा दिया। वहीं अगले ही ओवर में सारा ग्लेन ने भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (1) को भी एक्लेस्टोन के हाथों कैच कराते हुये भारत को तीसरा झटका दे दिया। पिच पर हरलीन देओल 17 रन बनाकर दीप्ति शर्मा (नाबाद 4) के साथ अंत तक टिकी हुई थीं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि भारत 8.4 ओवर में सिर्फ 54 रन ही बना सका। इंग्लैंड की ओर से कैथरीन ब्रंट , स्काइवर और सराह ग्लेन को एक-एक विकेट मिला और इंग्लैंड ने मैच 18 रन (डी/एल) से जीत लिया। नैट स्किवर (55 रन और 1 विकेट) को 'मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी' चुना गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.