बालोद
सी एन आई न्यूज़
बालोद:-एक जुलाई से रोका छेका की शुरुवात हो चुकी है जिसमें पूर्ण रूप से आवरा मवेशियों को जो सड़क पर ट्रैफिक पुलिस का काम करते है उन्हें ग्राम, शहर, नगर में बने गोठान में रखने का बेहतरीन मास्टर प्लान छत्तीसगढ़ के सरकार द्वारा बनाया गया है मगर अधिकारियों की उदासीन रवैया की वजह से आज तक कही भी आवारा मवेशियों को किसी भी गोठान में नहीं रखा गया है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन और सरकार को भी है मगर सभी इस इंतजार में है कि आवारा मवेशियों को चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस के काम में लगाया जाय जिससे उन आवारा मवेशियों को रोजगार मिल सके आय दिन सड़कों पर या तो मवेशी मरते है या आम आदमी मगर वो लोग सड़कों पर नहीं मरते जो आवारा मवेशियों के सेवा के नाम से बंगला गाड़ी रुपया पैसा लेकर पदों पर बैठे है
और जीव जंतुओं तक के अधिकार को नहीं छोड़ रहे अगर आपको कहीं भी सड़क पर आवारा मवेशी घूमते या बैठे हुए दिखे तो उसका फोटो खींचकर सरकार और प्रशासन को जरूर भेजें जिससे उन मवेशियों को ट्रैफिक पुलिस की नियुक्ति पत्र मिल सके इस तरह का तंज कसते हुए समाज सेवी संगठन हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है जिसमें साफ तौर पर निवेदन किया गया है कि बालोद जिला में मवेशियों की रखरखाव का उचित प्रबंध तत्काल करें जिनसे रोड में होने वाले दुर्घटना से बच सकें अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर किस तरह का संज्ञान लेता है क्या रोका छेका अभियान को सफल बनाने में संयुक्त जिला कार्यालय बालोद मदद करता है की यूं ही फाइलों में यह अभियान दम तोड़ेगा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.