मुरैना 20 जुलाई 2021/ प्रदेश सरकार की मश्ां के अनुरूप जिले में कलेक्टर श्री बी कार्तिकेयन के निर्देशन में जौरा तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा ने नोइयत की लगभग 70 लाख रूपये की भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया है। यह कार्यवाही उन्होंने 20 जुलाई मंगलवार को जौर विकासखंड के अलापुर ग्राम में की है।
नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा ने बताया कि अलापुर ग्राम में सर्वे नंबर 299 की रकवा 0.157 चरनोई की भूमि कीमत लगभग 30 लाख जिस पर कच्ची मिटटी की रोड बनाई जा रही थी। इसके अलावा अलापुर गांव में ही सर्वे नंबर 278 में 0.230 रकवे पर नोइयत की भूमि 40 लाख रूपये की लागत पर 50ग40 भूमि को जोतकर बाउंड्रीवाल बनाने का प्रयास किया जा रहा था जिसे नायब तहसीलदार द्वारा भूमि से बेदखल कर शासकीय भूमि को मुक्त करा लिया।
मध्य प्रदेश जिला मुरैना वीरेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.