बेलगहना इस सड़क से गुजरने वाले लोगों उबड़ खबड़ धूल और गढ़े युक्त सड़क से चलकर टेंगनमाडा या बेलगहना जाना पड़ता हैं जनप्रतिनिधियों और लोगों ने कई बार लोक निर्माण विभाग से मरम्मत के लिए गुहार लगाई है पर अधिकारियों की उदासीनता से ग्रामीणों में गुस्सा फूट रहा है वह इसे लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने का मन बना रहे हैं l
कोटा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम बेलगहना से कोंनचरा बिटकुली मार्ग की सड़क जर्जर हो चुकी हैं आसपास के लगभग 10-12 गांवो के लोग खरीदी के लिए टेंगनमाडा व बेलगहना पर आश्रित हैं वही पढाई के लिए भी छात्र-छात्रों को इसी जर्जर सड़क से जाना पड़ता हैं अभी हालत यह हैं की इस मार्ग में चलने से लोगों को धूल के कारण सांस लेने में दिक्कत आती है वहीं जगह-जगह गड्ढों के कारण जहां बाइक में चलने की दिक्कत बढ़ती जा रही है वहीं इससे आए दिन दुर्घटना भी हो रही ग्रामीण बैजनाथ पटेल का कहना है कि बेलगहना कोंनचरा से खोंगसरा हो कर सड़क एमपी के राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ती है आए दिन बड़े-बड़े राजनेता शासन के अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है इतनी जर्जर सड़क गड्ढे पर ध्यान नही जाता कोंनचरा के ग्रामीण भागवत पटेल नगोई के रूपचंद गुप्ता ने बताया की लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से कई बार इस सड़क की मरम्मत के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन इस विभाग के अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं इसी कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हैं lआंदोलन की तैयारी में
कोटा जनपद सभापति कन्हैया गंधर्व ने बताया की हमारे द्वारा एसडीओ व संबंधित अधिकारियों को आवेदन देकर रोड की मरम्मत कार्य के लिए बोला जा रहा है लेकिन अभी तक इसका कोई निराकरण नहीं किया गया हैं अगर दो दिन में मरम्मत कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ तो आंदोलन कर चक्काजाम किया जायेगा l
एम. डी. लहरे ई लोक निर्माण विभाग इस मार्ग के लिए हमारे द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है, बजट में नहीं जुड़ने के कारण इसका मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया हैं l




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.