सूरजपुर -20 जुलाई 2021, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने 21 जुलाई 2021 को ईद-उल-जुहा (बकरीद) त्यौहार को भारत सरकार के द्वारा जारी कोविड गाईड लाईन के तहत् शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये हैं।जारी आदेश में कहा गया कि जिले में कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ईदगाह की नमाज घर पर पढ़ेंगे और शांति से इस त्यौहार को मनायेंगे। किसी भी ईदगाह में 5 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रहेंगे । साथ ही कोविड एसओपी का पालन करना सुनिश्चित करेंगे। ईद उल जुहा त्यौहार के अवसर पर कुर्बानी की रस्म की अदायगी घर पर शांतिपूर्ण ढंग से अदा की जायेगी।
पुलिस अधीक्षक, द्वारा ईद-उल-जुहा त्यौहार के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु चैक-चैराहे पर आवश्यक पुलिस बल तैनात करेंगे साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु भी आवश्यक यातायात पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरपालिका परिषद्, नगर पंचायत, नगर पलिका, नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पेयजल प्रदाय हेतु निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व पेय जल की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे और आवश्यकतानुसार टैंकर से भी पेयजल का प्रदाय सुनिश्चित करेंगे । इसके अतिरिक्त सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यक्षेत्र अन्तर्गत पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था करेंगे। इस हेतु सुबह, दोपहर एवं सायं तीन पालियों में सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगायेंगे । ईद-उल-जुहा पर्व के अवसर पर लोगों द्वारा अपने अपने घर में ही नमाज पढ़ी जायेगी। कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि.वि.कं., जिले में अनवरत विद्युत व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे ।
ईद-उल जुहा पर्व के अवसर पर आकस्मिक रूप से किसी की अस्वस्थता अथवा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में चिकित्सकीय दल आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।जिले में ईद-उल जुहा के अवसर पर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (रा.). तहसीलदार ,नायब तहसीलदार अपने कार्यक्षेत्र अन्तर्गत समस्त धार्मिक संगठनों से चर्चा कर त्यौहार का शांतिपूर्ण आयोजन सुनिश्चित करेंगे ।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.