जांजगीर चांपा
पुलिस के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण सदर का आरोपी टेकराम कौशिक उर्फ झोल्टू पिता स्व . जगतराम कौशिक उम्र 20 वर्ष साकिन पेण्ड्री थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) के द्वारा प्रकरण सदर की पीड़िता को बहला फुसला कर शादी का झांसा देते हुये ले जाकर पीड़िता से कई बार शारीरिक संभोग स्थापित किया है के संबंध में लिखित शिकायत आवेदन के आधार पर अपराध क . 308/21 धारा 363 , 366 , 376 ( 2 ) ( ढ ) भादवि 05 ( 8 ) 06 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया मामले की गम्भीरता को जान कर आपराधी की धर पकड़ हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार महादेवा के निर्देशानुसार एवं
अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल निर्देशन में कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी को विधिवत दिनांक 19.07.2021 को हिरासत में लेकर पूछताछ में अपराध घटित करना स्वीकार करने से गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में माननीय अपर एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ( एफ टी सी ) न्यायालय जांजगीर जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) भेजा गया है सम्पूर्ण विवेचना कार्यवाही में विवेचक थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे एवं उनके हमराह स्टाफ उप निरीक्षक एस के शर्मा , आर . 490 जगदीश , सैनिक 222 चन्द्रशेखर प्रधान रत्नाकर एवं महिला आर . 353 प्रेमा जांगड़े की सराहनीय योगदान रहा
जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.