सूरजपुर - 20 जुलाई 2021, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी विभाग के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए लंबित प्रकरण को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में दुर्घटना जनित क्षेत्र की जानकारी लेते हुए संबंधित विभाग को स्पीड बे्रकर, संकेतिक चिन्ह, जेब्रा क्रासिंग बनाने कहा एवं घाट पेण्डारी में आये दिन दुर्घटना का ेदेखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को स्पीड ब्रेकर एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्वामी आत्मानंद अंगे्रजी माध्यम स्कूल में रिक्त शिक्षको की भर्ती करने के लिए तत्काल टीम गठित कर साक्षात्कार करने के निर्देश दिए। सभी विभागों के पेंशन के सभी प्रकरणो को निराकरण करने के निर्देश दिए तथा सभी विभागों को एक टीम की तरह समन्वय से कार्य संपादित करने को कहा। कलेक्टर ने विभिन्न विभाग को जन चैपाल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकरण समय में निराकरण करने कहा। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट निर्माण एवं विक्रय की जानकारी तथा सभी विभाग को मिले लक्ष्य के अनुरूप वर्मी कंपोस्ट उठाओ करने के निर्देश दिए। गौठान, बाड़ी विकास करने हेतु उन्होंने उद्यान, मत्स्य, पशु विभाग, कृषि विभाग को उचित कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम पोर्टल मुख्यमंत्री, जन चैपाल के लम्बित प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने खनिज विभाग से अवैध खनन, अवैध रुप से जिला विपणन विभाग से मजदूरो की भुगतान की जानकारी ली तथा भुगतान संबंधित मजदूर को करने के निर्देश दिए। उन्होने जिला विपणन अधिकारी को पहले आने वाले हितग्राही को समय से टोकन के माध्यम से खाद्य वितरण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव, संयुक्त कलेक्टर श्री शिव कुमार बनर्जी, सूरजपुर एसडीएम श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, भैयाथान एसडीएम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, प्रतापपुर एसडीएम श्री पैकरा एवं समस्त विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.