सूरजपुर - 20 जुलाई 2021, कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज खनिज विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग, एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली। उन्होने खनिज विभाग से अवैध खनन के प्रकरण की जानकारी ली तथा नियम विरुद्ध रेत खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने रेत के अवैध परिवहन मे संलग्न वाहनो पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग एवं आरटीओ के द्वारा नोटिस देते हुए वाहनो को ब्लैक लिस्टेड किये जाने की कार्यवाही करने कहा।
रेत के अवैध परिवहन में संलग्न वाहनो को ब्लैक लिस्टेड की गई है जिसमे प्रमुख रुप से वाहन क्रमाकं सीजी 15 डीएम 3319 वाहन मालिक का नाम मो. फिरोज सिद्दीकी, सीजी 15 डीएन 2869 कयूम अंसारी, सीजी 15 डीएन 7148 लड्डन खान, सीजी 15 डीजी 0274 स्याम देव, सीजी 29 ए 3410 टिकेश प्रसाद राजवाडे़़, सीजी 15 डीएच 2974 पुष्पा जायसवाल, सीजी 15 एसी 5722 लड्डन खान, सीजी 15 डीएम 4751 संजय कुमार गुप्ता, सीजी 15 डीएन 3647 समसाद अली अहमद को ब्लैक लिस्टेड किया गया है।
कलेक्टर ने उद्योग विभाग द्वारा फूडपार्क की जानकारी लेते हुए जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा उद्योग विभाग में कितने योजना संचालित हो रहे है जानकारी देने कहा। कलेक्टर ने एसईसीएल बिश्रामपुर एवं भटगांव क्षेत्र में कुड़ा, कचरा फैले होने की शिकायत प्राप्त हो रही है उसे निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने एसईसीएल क्षेत्र एवं माईनिंग विभाग को सफाई व्यवस्था, पानी निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा है। कलेक्टर ने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए निर्धारित गाईडलाइन का पालन करने सख्त निर्देश दिए। सीएसआर मद से कितने प्रकरण भेजे गए है वर्षवार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने एसईसीएल को वर्मी कम्पोस्ट खरीदी की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के निर्देश दिए।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.