*थाना दीपका क्षेत्रांतर्गत डीजल चोरों पर की गई कार्यवाही।*
02. आरोपी के विरूध्द धारा 41(1-4) जाफौ0/379,34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही।
नाजिर उर्फ टोबो पिता सलीम खान उम्र 21 साल साकिन ग्राम नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) व 01 अन्य ।
04. जप्ती
- 03 नग नीले रंग व 01 नग काला रंग का 35 लीटर वाली जरीकेन जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भरा हुआ एवं 02 नग मटमैला कलर का 20-20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में जिसमें प्रत्येक में 20-20 लीटर डीजल भरा हुआ व 01 नग
खाली काला रंग का 35 लीटर वाली जरीकेन, जुमल 180 लीटर डीजल कीमती करीबन 17,640/रूपये एवं 01 नग डीजल निकालने वाली प्लास्टिक की पाईप लगभग 02 मीटर
तथा महिन्दा कंपनी का बोलेरो पावर प्लस SLX वाहन।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 'श्रीमान पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा0पु0से0) द्वारा क्षेत्र में डीजल, कवाड, कोयला चोरों के विरूध्द सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीकीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दरीं श्री खोमनलाल सिन्हा के दिशा निर्देश पर दीपका थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश सिंह द्वारा थाना दीपका से डीजल चोरों के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम बनाया गया थो जो आज दिनांक 19/07/2021 के रात्रि पेट्रोलिंग डियूटी दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि दीपका खदान से बोलेरो वाहन में डीजल चोरी कर डीजल चोर जा रहे है संदेह के आधार पर एक बिना नंबर के बोलेरो वाहन का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया
गया पुलिस वाहन से पीछा करते देख डीजल चोरों द्वारा फिल्मी अंदाज में उक्त वाहन को काफी
तेज रफतार से भगाने जिसे काफी मसक्कत एवं सूझबूझ बाद ग्राम केराकछार में घेराबंदी कर पकडा गया डीजल चोरों द्वारा तेज रफ्तार में भागने के चक्कर में वाहन का बम्फर, कॉच, लाईट क्षतिग्रस्त हो गया है एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया तथा दूसरे को मौके पर पकडा गया है, जिसने अपना नाम नाजिर उर्फ टोबो पिता सलीम खान उम्र 21 साल साकिन ग्राम नोनबिर्रा थाना दीपका जिला कोरबा (छ0ग0) का होना बताया एवं वाहन मालिक का इंजिन व चेचिस नंबर के आधार पर पतासाजी कर वाहन मालिक के विरूध्द भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी तथा आरोपी के कब्जे से बोलेरो वाहन में रखे 03 नग नीले रंग. 01 नग काला रंग व 35 लीटर वाली जरीकेन जिसमें प्रत्येक में 35-35 लीटर डीजल भरा हुआ एवं 02 नग मटमैला कलर का 20-20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में जिसमें प्रत्येक में 20-20 लीटर डीजल भरा हुआ व 01 नग खाली काला रंग का 35 लीटर वाली जरीकेन, जुमला 180 लीटर डीजल कीमती करीबन 17,640/रूपये, 01 नग डीजल निकालने वाली प्लास्टिक की पाईप लगभग 02 मीटर तथा महिन्दा कंपनी का बोलेरो पावर प्लरा SLX वाहन को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरुध्द थाना में इस्तगाशा कमांक 04/2021 धारा 41(1--4) जाफौ0/379,34 भादवि तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
*मुकेश चौहान सेंट्रल न्यूज़ इंडिया


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.