*जल्द सामान्य सभा बुलाई जाए- नेताप्रतिपक्ष हितानंद*
सेंट्रल न्यूज़ इंडिया:-आज नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने आयुक्त महोदय को पत्र लिख मांग, की बजट सत्र एवं अन्य विषयों पर जल्द सामान्य सभा बुलाई जाय।
बजट सत्र की बैठक जो मार्च में होनी थी वह भी अभी तक नहीं हो पाई है , इसके साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की जन समस्याओं पर ध्यानाकर्षण कराने हेतु पार्षदों द्वारा प्रश्न भी लगाए गए हैं कोविड-19 को लेकर लगाया गया लॉकडाउन भी समाप्त हो चुका है। विभिन्न प्रकार की बैठकें ,सभाएं शुरू हो चुकी हैं । यहां तक की देश का सर्वोच्च सदन लोकसभा का भी मानसून सत्र शुरू हो गया है ।
लेकिन कोरबा नगर निगम द्वारा सदैव सामान्य सभा आहूत करने में जानबूझकर विलंब किया जाता है जबकि छत्तीसगढ़ के ही अन्य नगर निगमों में एवं नगर पालिकाओं में सामान्य सभा संपन्न हो चुकी है।
नेताप्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि ,समझ से परे है सत्ता पक्ष को किस बात का भय रहता है । सत्ता पक्ष के महापौर , सभापति और एमआईसी मेंबर विपक्ष के द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब देने से बचना चाहते हैं । सत्ता पक्ष चर्चा परिचर्चा से बचना चाहता हैं । अपनी मनमानी कर सके इस हेतु बैठक आहूत नहीं करते । उन्होंने मांग की 31 जुलाई के पूर्व सामान्य सभा आहूत कराई जाए।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.