Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, July 20, 2021

*कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांग दिया जाए सोलह प्रतिशत मंहगाई भत्ता*

 लोकेशन-सुकमा

संवाददाता-संजय सिंह भदौरिया




*कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांग दिया जाए सोलह प्रतिशत मंहगाई भत्ता*




*मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*


*लंबित महंगाई भत्ता " देय तिथि ' से स्वीकृत करने की मांग*


*जुलाई 2019 से लंबित 5 % महंगाई भत्ता देय तिथि से स्वीकृत करने संगठन संघर्षरत*



छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने कलेक्टर सुकमा को प्रदेश के मुखिया भपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांग रखी कि प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को जुलाई 2019 का 5 % सहित 11 % कुल 16 % लंबित महंगाई भत्ता " देय तिथि ' से स्वीकृत किया जावे,


फेडरेशन ने लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को 12 % महंगाई भत्ता दिया जा रहा है ,हमारा संगठन जुलाई 2019 से लंबित 5 % महंगाई भत्ता देय तिथि से स्वीकृत करने संघर्षरत रहा है , फेडरेशन  14 सूत्रीय  इस मांग को लेकर दिसंबर 2020 में कलम रख मशाल उठा आंदोलन तीन चरणों में कर चुका है । ज्ञात हो कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2020 का 4 % , जुलाई 2020 का 3 % एवं जनवरी 2021 के 4 % कुल लंबित 11 % महंगाई भत्ता के भुगतान का निर्णय लिया है । इस तरह केंद्र के कर्मचारियों को 28 % महंगाई भत्ता मिलेगा जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को वर्तमान में मात्र 12 % महंगाई भत्ता ही मिल रहा है जो कि न्यायोचित नहीं है । कोरोना काल मे अपने योगदान का स्मरण कराते हुए लिखा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने शासकीय सेवकों ने दिन रात परिश्रम किया है , शासन से उनका हक मिलना अपेक्षित है ।फेडरेशन ने प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से 16 % महंगाई भत्ता स्वीकृत प्रदान करने की मांग की। यह जानकारी कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला महासचिव भारत सिंह यादव एवं जिला संयोजक शैलेन्द्र सिंह भदौरिया ने दी।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad