टकसींवा पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती बसन्ता बाई परगनिहा को दी श्रद्धाजंलि
देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 21 जुलाई 2021- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बुधवार को बेमेतरा जिले के ग्राम टकसींवा (ब्लाॅक बेरला) पहुंचकर श्री मुकुंदलाल परगनिहा की माता स्वर्गीय श्रीमती बसन्ता बाई परगनिहा को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। ज्ञात हो कि श्रीमती बसन्ता बाई का निधन रविवार 18 जुलाई को हो गया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपने ननिहाल पहुंचकर अपने बचपन से जुड़ी स्मृतियों को ताजा किया।
श्री भूपेश बघेल अक्सर दशहरा, दिवाली, शीतकालीन छुट्टियों एवं गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आया करते थे। मुख्यमंत्री ने अपने ननिहाल में परिजनों से बारी-बारी से आत्मीय मुलाकात की। इस अवसर पर विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार कुजुर के अलावा शीतल प्रसाद परगनिहा, राघवेन्द्र परगनिहा, हिरेन्द्र, लोकेश्वर एवं हिरेश, सुरेश, कमलेश परगनिहा उपस्थित थे।
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.