सूरजपुर -22 जुलाई 2021, शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने की परपंरा के तहत राज्य शिक्षक सम्मान समारोह 2020 आज वर्चुअल रूप से आयोजित किया गया। जिसमें राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उईके और मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश के शिक्षकों को राज्यस्तरीय सम्मान दिया गया जिसमें जिले के दो शिक्षक भी शामिल है।
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव द्वारा राज्यस्तर पर सम्मानित दोनो शिक्षक गौतम कुमार शर्मा सहायक शिक्षक शास. प्रा.शाला पंपापुर, विकासखंड रामानुजनगर व नवीन जायसवाल व्याख्याता एल.बी. शास. उ.मा.वि. सिलफिली, प्रशस्ति पत्र, 21000 का चेक, श्रीफल एवं साल भेंट देकर सम्मानित किया गया। कलेक्टर ने राज्यस्तर पर सम्मानित दोनो शिक्षको को बधाई दी एवं निरंतर अच्छे कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल सुश्री उईके ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक अच्छा शिक्षक विभिन्न विषयों का ज्ञान ही नहीं देता बल्कि एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा भी विद्यार्थियों को देता है। उनके चरित्र निर्माण में भी योगदान देता है। माता-पिता के बाद शिक्षक ही हमारे गुरू है। वे हमें ज्ञान की रौशनी देने के साथ सच्चाई के मार्ग पर चलने का हौंसला देते है। हम सबका दायित्व है कि उनका सम्मान करें। राज्यपाल सुश्री उईके ने कोरोना काल के दौरान शिक्षकों के अभूतपूर्व योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरान भी शिक्षकों ने मोहल्ला क्लास और आॅनलाईन क्लास के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाए रखा है। राज्यपाल ने कोरोना संक्रमण के दौरान मृत शिक्षकों को श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि शिक्षा लोक कल्याण का सबसे बड़ा माध्यम बने यह हमारा प्रयास है। जीवन की प्रथम शिक्षा घर से शुरू होती है। माता-पिता हमारे प्रथम शिक्षक होते है और स्कूल में हमें जीवन के विकास की शिक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि वास्तविक शिक्षक वह है जो जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करने की शिक्षा दे। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि वर्तमान समय में जीवन मूल्यों में तेजी से गिरावट आ रही है ऐसे समय में शिक्षकों का दायित्व बढ़ गया है। शिक्षक ऐसी शिक्षा प्रदान करें जिससे जीवन मूल्यों का विकास हो सके। समाज शिक्षकों को बड़ी उम्मीद से देख रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सचिव डाॅ. कमलप्रीत सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू वर्चुअल रूप से उपस्थित थे।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.