सूरजपुर - 22 जुलाई 2021, कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने जपनद पंचायत रामानुजनगर के गौठानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर व सीईओ ने गौठान के नोडल से गौठान के बारे में विस्तृत जानकारी ली। कितने किलो गोबर की खरीदी की, कितना उर्वरक बनाया तथा कितने किलो उर्वरक की बिक्री से कितना लाभ हुआ आदि की जानकारी लेते हुए गौठान में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गौठान में पानी की व्यवस्था, चारा की व्यवस्था तथा वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए।
उन्होने गौठान में कार्य कर रहे महिलाओ के लिए लाभ हो जिसके लिए खाली पडे़ जमीन पर बाड़ी विकास जैसे- मशरुम की खेती, फलदार वृक्ष, पपीता, केला, लीची, करौंदा, अरहर, मक्का, नेनूआ लगाने कहा। जिससे महिलाओ की आय मे वृद्धि हो सके और अन्य महिलाऐ भी इस सहायता समूह से जुड़ कर अपना आय सुनिश्चित कर सके।उन्होंने देवनगर व बद्रिका आश्रम एवं कृष्णपुर (कलुआ) गौठानों का निरीक्षण कर गौठानों में कोटना बनाने, मेडों पर सेम, लौकी, नेनुआ आदि लतादार सब्जियों को लगाने के लिए कहा। साथ ही जनपद सीईओं को एनआरएलएम से समन्वय बनाकर जल्द से जल्द वर्मी कम्पोस्ट खरीदी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि महिला समूह को इससे जोडे़ जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। तालाबों के खाली पडें मेंडों पर पपीता, गेन्दा, आदि की फसल लेने के सुझाव दिये। उन्होंने गौठान में गाय-बैल चराने वाले चरवाहे से बातचित कर पूछा कि एक दिन में कितने का गोबर बेच लेते हो ।
चरवाहे ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 100 रूपये का गोबर बेच लेता है। इसी प्रकार उन्होंने खेती -किसानी के समय लोगों को अपनी गाय-बैलों को गौठान में लाने प्रोत्साहन करने कहा। सीईओ रामानुजनगर ब्लाक के भुनेश्वरपुर के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल खुलने की तैयारियों की जानकारी ली। किताब, गणवेश, फर्नीचर आदि की उपलब्धता के बारे में उपस्थित शिक्षकों से चर्चा की । इसी कडी में सीईओं ने शासकीय उद्यान रोपणी शिवपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस आम की बागवानी से कितना आय हुआ उसकी जानकारी लेते हुए । उद्यान में मिश्रित प्रकार के बागवानी करने के निर्देश दिये। साथ ही उद्यान में अभी तक जितने भी फलदार पौधे जो तैयार हो गये है उनको गौठानों मंे लगाने के लिए सुनिश्चित करने कहा। साथ ही उद्यान की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा। इस दौरान सम्बंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.