सिवनी, सरकारी राशि का दुरुपयोग किया हथनापुर पंचायत,,
जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत हथनापुर की ग्राम ढाना में आंगनबाड़ी भवन निर्माण तीन वर्ष पहले बना यह अच्छी बात है पर पंचायत के सचिव को यह ज्ञात था कि जिस जगह आंगनवाड़ी भवन बन रहा है वहां नदी होने के कारण भविष्य में जल स्रोत बढ़ने के कारण बाढ़ आ सकती है और भवन को नुकसान हो सकता है वावजूद सचिव द्वारा अपने फायदा के चलते नदी के किनारे आंगनवाड़ी भवन की योजना को पास करा कर भवन निर्माण करवाया गया ढाना के ग्राम वासियो ने बताया कि इस भवन में खराब मटेरियल का उपयोग किया गया सचिव को ज्ञात था कि जिस जगह आंगनबाड़ी बना रहे हैं आज नहीं तो कल जल स्रोत बढ़ने के कारण बाढ़ आ सकती है और आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त होगी इसी को विचार करते हुए सचिव द्वारा इस जगह का चुनाव कर कम राशि में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण करा दिया गया भविष्य में घटना घटेगी तो जल स्रोत या बाढ़ का बहाना बनाकर अपने आप को बचा लेंगे और वही हुआ आज तक संबंधित अधिकारी को यह घटनाक्रम मालूम है आज तक कार्यवाही नहीं हुई इससे मालूम होता है कि जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत की मिलीभगत से यह भ्रष्टाचार हुआ है उच्च अधिकारी बिना जांच किए योजना को पास कर
देते हैं आखिर ऐसा क्यों,,
सी एन आई न्यूज़ के लिए सिवनी से मध्य प्रदेश जिला ब्यूरो
छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें
6265722360


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.