अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोलंबो -- भारत बनाम श्र लंका के बीच पहले वनडे में श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 09 विकेट पर 262 रन बनाये । श्रीलंका की ओर से सबसे अधिक 43 रन करुनारत्ने ने बनाये , कप्तान दसुन शनाका ने 39 रनों का योगदान दिया । इसके अतिरिक्त ए फर्नान्डो ने 33 , एम भानुका ने 27 , राजपाक्सा ने 24 , अमलका ने 38 , हसरंगा 08 , उठाना 08 वहीं चमीरा 13 रन बनाकर नाटआउट रहे। भारत की ओर से चाहर , चहल एवं कुलदीप यादव ने दो दो विकेट वहीं पंड्या बंधु ने एक एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुये भारत ने तेज शुरुआत की और 5.3 ओवर में 58 रन बना डाले , ओपनर पृथ्वी शाह 43 रन बनाकर आउट हुये। उसके बाद कप्तान धवन और इयान किशन ने रनों की रफ़्तार धीमी नहीं होने दी, दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 12.2 ओवर में 85 रन जोड़े । इस तरह 143 के स्कोर पर इयान किशन 59 रन बनाकर आउट हुये । कप्तान धवन ने एक छोर संभाले रखा तथा मनीष पांडे के साथ तीसरे विकेट के लिये 72 रन जोड़े, 215 के स्कोर पर मनीष पांडे तीसरे विकेट के रूप में 26 रन बनाकर आउट हो गये । शेष बजे हुये 45 रन सूर्यकुमार यादव ने कप्तान के साथ देकर बनाते हुये मैच आसानी से 07 विकेट से जीत लिया जबकि अभी 80 गेंदें और बाकी थी।कप्तान धवन ने नाबाद 86 रन वहीं सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाये । श्रीलंका की ओर से धनंजय डिसिल्वा ने दो तथा लखन संदाकन ने एक विकेट लिया ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.