कलेक्टर ने कहा कि यह हमारें लिए गौरव की बात है कि विगत दिनों पिथौरा नगर पंचायत के लोगों ने शत्-प्रतिशत् टीकाकरण करा लिया है। इसके लिए उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्र के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक संगठनों, सामाजिक संगठनों, गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए एकजुटता से कार्य करने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि पिथौरा नगरीय क्षेत्र के लोगों द्वारा टीकाकरण कराकर अपने तथा परिवार की सुरक्षा के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से पिथौरा आने वाले लोगों को भी सुरक्षा प्रदान किया गया है। उन्होंने नगर पंचायत पिथौरा के सभी पार्षदों के टीम भावना के कार्य को देखते हुए उनकी सराहना की।
इस अवसर पर नगर पंचायत पिथौरा के अध्यक्ष आत्माराम यादव ने कहा कि जिला प्रशासन का सहयोग हमें मिलता रहता है। लेकिन कोविड-19 के महामारी के समय प्रशासन का काफी सहयोग मिला है। कोरोना के द्वितीय चरण में नगर पंचायत पिथौरा के सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों में घूम-घूमकर लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित किया है। इसके उपरांत वैक्सीनेशन कराने के लिए भी व्यापक प्रचार-प्रसार एवं डोर-टू-डोर जा-जाकर लोगों को समझाईश दी गयी। अध्यक्ष निधि, पार्षद निधि एवं जन सहयोग के माध्यम से भी वार्डों में कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार की सामग्रियॉ क्रय की गयी।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.