*सट्टा-जुआँ के ख़िलाफ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)ने एस०पी से पुनः शिकायत की*
*सट्टा लिखने वाले छोटी मछली ही पकड़ी गई बड़ी मछली अभी भी बेखोफ घूम रही है बाहर - नवीन अग्रवाल*
राजनांदगाँव - जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर राजेश उर्फ़ बट्ठु एक जूस ठेले से बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे अवैध सट्टा के कारोबार की ओर भी आकृष्ट कराना चाहूंगा साथ ही चीख़ली थाने के अंतर्गत सत्ता में बैठे कुछ लोग द्वारा तंबू गाड़कर जूँआ भी खिलाया जा रहा है जहाँ पर इस सामाजिक बुराई की जड़े मजबूत हो रही है
और आम आदमी के जीवन पर इसका बुरा असर पड़ रहा है वो कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में अपना ही घर उझाड़ने मे लगा है।एस पी साहब से अनुरोध करते हुए कहाँ इस समस्या को गम्भीरता से लेते हुए उक्त सट्टा पट्टी लिखने वाले के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे ताकि और भी लोग इससे सबक़ ले सके और इस सामाजिक बुराई से तोबा कर ले पूर्व में भी 13.7.2021को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहि की गई है अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहि की गई तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे)के बैनर तले उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शाशन प्रशासन की होगी



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.