गुण्डरदेही । प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के निर्देशन मे सोमवार को किसानों की 16 सूत्रीय मांगो को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मंडल अर्जुन्दा खेरथा व गुण्डरदेही मंडल के संयुक्त मे अर्जुन्दा नगर मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया भाजपा नेताओं ने खाद की कमी , खाद के नाम पर गुणवत्ता हीन खाद वितरण करना किसानों को बोनस की राशि किस्त मे देना गोबर खरीदी में घपला जैसे किसानो से जुड़े विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर के कारगिल चौक में कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना दिया भाजपा नेताओं ने कहा कि इन 2 वर्षों में भूपेश सरकार ने किसानों को लोक लुभावने वादे दिखाकर खूब ठगा है जिसकी वजह से आज प्रदेश में किसान आत्महत्या करने पर विवश है।
किसानों के छोटे-छोटे कामों के लिए अधिकारी पैसे की मांग करते हैं। पर इन किसानों की समस्या को सुनने के लिए ना तो संसदीय सचिव के पास समय है ना ही महिला बाल विकास मंत्री के पास है । रेत का खेल पूरे जिले में चरम सीमा पर है। निर्माण कार्यों में भी पंचायतों के सरपंचों से कमीशन व दबाव पूर्वक कार्य कराना कांग्रेसी विधायकों एवं नेताओं की पहचान बन चुकी है। लगातार क्षेत्र में चोरी जुआ सट्टा शराब के अवैध काम नेताओं के संरक्षण में धड़ल्ले से जारी है। शांति का टापू कहा जाने वाले बालोद जिला और संस्कार की नगरी कहे जाने वाले अर्जुन्दा नगर मे अपराध गढ़ बन गया है जिले के तीनों विधानसभा मे कांग्रेस के विधायक होने के बावजूद आज कानून व्यवस्था चरमरा गई है । भाजपा नेताओ ने 16 सूत्री मांग को लेकर अर्जुन्दा तहसीलदार सुश्री ममता टावरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा । धरना मे जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार महामंत्री प्रमोद जैन किशोरी साहू जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष टोमन साहू पुष्पेन्द्र चंद्राकर पूर्व जिला अध्यक्ष लेखराम साहू पूर्व विधायक विरेंद्र साहू चेमन देशमुख जितेन्द्र साहू ठाकुर राम चंद्राकर देवेंद्र जायसवाल नेतराम साहू शिव धरमगुडे महिला पुष्पलता बघेल नंदनी धाक थिनेश्वरी सोनकर नीतीश मोंटी यादव मंडल अध्यक्ष प्रणेश जैन दुष्यंत सोनवानी टीनेश्वर बघेल किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिन्हा टीकाराम निषाद चैतन्य निषाद रोशन यादव विश्वास जीतू गुप्ता गविंद्र साहू अनिल सोनी कांशी सोनकर ओसाभ यादव पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हेमंत साहू व आभार प्रदर्शन ओंकार सिन्हा ने किया
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.