Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, July 30, 2021

शिक्षकों के ऊपर मोहल्ला क्लास के लिए दबाव बनाने वाले अधिकारी मृत बालक की ले जिम्मेदारी : शंकर साहू जिलाध्यक्ष

 शिक्षकों के ऊपर मोहल्ला क्लास के लिए दबाव बनाने वाले अधिकारी मृत बालक की ले जिम्मेदारी : शंकर साहू जिलाध्यक्ष




*राजनांदगांव - अम्बागढ़ चौकी थाना क्षेत्र के खुर्सीटिकुल प्राथमिक शाला में अध्ययनरत बालक चंद्रेश की मोहल्ला क्लास के दौरान किसी जहरीले कीड़े/सर्पदंश के कारण मौत हो चुकी है,छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने इस विद्यार्थी के असामयिक मौत के लिए उन अधिकारियों को जिम्मेदार माना है, जो शिक्षकों के ऊपर मोहल्ला क्लास लगाने के लिए अनावश्यक दबाव बनाया है।


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने ऐसे सभी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है, जो मोहल्ला क्लास को शासकीय पत्रों में तो ऐच्छिक बताते हैं पर शिक्षकों पर मोहल्ला क्लास न लगाने पर वेतन काटने व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की धमकी और नोटिस देते हैं। मोहल्ला क्लास बरसात और कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरी तरह अव्यवहारिक है, इसे तत्काल बन्द किया जावे।


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष- मनीष मिश्रा,प्रांतीय प्रवक्ता-विकास मानिकपुरी,जिला सचिव-रामलाल साहू,कोषाध्यक्ष-शैलेन्द्र साहू,संगठन के जिला महामंत्री-राजकुमार ठाकुर, उत्तम ठाकुर,जिला संयुक्त महामंत्री-रामेश्वर साहू,अंबागढ़ चौकी ब्लॉक अध्यक्ष-देवकुमार यादव महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष- सीमाबाला रामटेके और जिलाध्यक्ष शंकर साहू ने बालक चंद्रेश के इस तरह निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उसके परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग करते हुए मोहल्ला क्लास को प्रदेश में बंद करने की मांग की।


प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा व जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने बताया कि विभाग की करनी कथनी में अंतर है,एक ओर मोहल्ला क्लास को ऐच्छिक बताया जाता है, पर सभी जगह शिक्षकों को मोहल्ला क्लास लगाने के लिए बाध्य किया जा रहा है,फिर चाहे उसके लिए कोई सुविधा हो या न हो। अभी वर्तमान में शासन स्तर पर केवल 10 वी और 12वी कक्षा के लिए स्कूल खोलकर पढ़ाने का आदेश जारी हुआ है और बाकी कक्षा के लिए उसी स्कूल के मैदान अथवा स्कूल से बाहर अन्य जगहों पर  मोहल्ला क्लास लगाने हेतु मौखिक आदेश देकर शिक्षकों को बाध्य किया जा रहा है,जबकि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को सुरक्षित रखने की सलाह डॉक्टर्स दे रहे है।


बरसात में गांव के मोहल्ले और स्कूल के मैदान कीचड़ से भरे होते हैं तो फिर शिक्षक ये मोहल्ला क्लास आखिर लगाए कहाँ..?? स्कूल बिल्डिंग के अलावा बाहर कही और मोहल्ला क्लास खतरे से खाली नहीं, अम्बागढ़ चौकी जैसी घटना हम सब के जागने के लिए उदाहरण है। प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करते है कि मोहल्ला क्लास को तत्काल बन्द होना चाहिए।


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष-मनीष मिश्रा, राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष- शंकर साहू,जिला सचिव-रामलाल साहू,जिला संयोजक-मंजू देवांगन,माला गौतम,कुशल हदगिया, दोदेश्वर चंदेल,मितेन्द्र बघेल,भक्ता मण्डावी,तरुणा मेश्राम,अनुपमा सोनी,अंजुषा वैष्णव व सभी 09 ब्लाक अध्यक्ष गण- रोशन साहू, कौशल श्रीवास्तव नंदकिशोर सिमकर, हीरालाल मौर्य, पारख  प्रकाश साहू, देव कुमार यादव, कीरत कुमार गणवीर, सुनील शर्मा व यशवंत देशमुख पदाधिकारियों ने उचित कार्यवाही करते हुए मोहल्ला क्लास को अविलंब बन्द करने की मांग की है।



सी एन आई न्यूज़ के लिए ब्युरो रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad