देव यादव CNI न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा /थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा,, अवैध शराब बिक्री,, मुखबिर से सूचना मिली की बस स्टैंड के पास यादव होटल का संचालक दुर्गेश यादव पिता कंगलू यादव निवासी कचहरी पारा बस स्टैंड के पास एक सफेद रंग के बोरी में अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं, जिस पर थाना बेमेतरा के पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी के पास से १३ पौवा देसी मसाला व बिक्री रकम ४०० रुपए को उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्त कर अपराध धारा 34,1 ,क आबकारी एक्टके तहत करवाई की गई,,, उसी प्रकार दूसरा आरोपी ग्राम जिया अंडा दुकान मैं अवैध रूप से दुकान चलाने की आड़ में शराब बेच रहा था, आरोपी रोशन साहू पिता गिरधारी साहू के पास से 18 पौवा देसी शराब जप्त कर 34,1, क ,के तहत कार्यवाही की गई,,
देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.