जिला सन्गठन प्रभारी ने मण्डल प्रभारियों को दिए निर्देश
बेमेतरा। सोमवार को भाजपा कार्यालय बेमेतरा में जिला संगठन प्रभारी अजय राव ने बेमेतरा जिले अंर्तगत दसों मण्डल के प्रभारियों की बैठक ली। जिसमें सभी को प्रदेश नेतृत्व द्वारा दिये गए निर्देशों को मण्डल एवं बूथ स्तर तक ले जाने की बात कही। बैठक में जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश जोशी, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेन्द्र वर्मा सहित मण्डल प्रभारी उपस्थित रहे।
प्रभारी राव ने कहा कि अब हमें शक्ति केंद्र स्तर एवं बूथ स्तर पर जाकर बैठक लेने की जरूरत है। हमे स्वयं मंडल प्रभारी के नाते शक्ति केंद्रों पर जाकर बैठक लेनी एवं समस्त मण्डल के प्रभारी भी अपनी अपनी शक्ति केंद्र पर बैठक लगातार लेना प्रारंभ करें और जिले में रिपोर्ट दें कि कहां-कहां पर बैठक हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा संगठन पर्व चला रही है जिसके चलते हम सब को अपनी बूथ को मजबूत करने की जरूरत है। हमे बूथ के साथ ही सड़क की लड़ाई लड़नी है। हमे विपक्ष की मजबूत भूमिका अदा करना है। मंडल प्रभारी सुनिश्चित करें कि मंडल के शक्ति केन्द्रों के प्रभारी एवं संयोजक एवं सह संयोजक की घोषणा जल्द से जल्द हो एवं मंडल के सभी बूथ में डाटा एंट्री का कार्य को हर हाल में पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि बैठक का सबसे मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करना है। उन कार्यक्रमों को लागू करने के लिए पदाधिकारियों के साथ मिलकर रूपरेखा बनाई जानी है। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले हमारा बूथ की टीम सशक्त रहे। इस पर फोकस करना है। नए लोगो को जोड़ने के साथ ही उन्हें पार्टी की रीति-नीति से अवगत कराने के लिए भी रणनीति बनाई जानी है।
बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष फिरतुराम साहू व राजा पांडेय, जिला मंत्री रीना साहू, विजय सुखवानी व सुरेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश सिंघानिया एवं टार्जन साहू सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.