भाजपा अजा मोर्चा बेमेतरा जिला कार्यसमिति बैठक हुई संपन्न,
बड़ी संख्या में जुटे पदाधिकारी
बेमेतरा। रविवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बेमेतरा जिला कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय बेमेतरा में मोर्चा के प्रदेश महामंत्री व दुर्ग संभाग प्रभारी वेदराम जांगड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी और प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे व एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष देवादास चतुर्वेदी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपेश साहू की उपस्थिति में संपन्न हुई। सर्वप्रथम अतिथियों ने गुरुघासीदास बाबा, पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, डॉ. भीमराव आंबेडकर के छायाचित्र में पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया। जिसके बाद कोरोना काल में बिछुड़े बंधु भगिनी को श्रृद्धांजलि दी गई। देवादास चतुर्वेदी ने अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला व मंडल स्तर पर विगत महीनों में किए गए संगठनात्मक, रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्य को विस्तार से बताया।
मुख्य अतिथि जांगड़े ने कहा कि हमें कोई भी कार्यक्रम अनुशासित और सर्वस्पर्शी करना है। हम सभी पदाधिकारी जब समाज में जाएं तो भूपेश बघेल के वायदा खिलाफी, नकारापन, माता बहनों पर हो रहे अत्याचार, बालात्कार, प्रताड़ना व काली करतूतों को उजागर करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजा वर्ग के लिए जो योजनाएं बनाई है उसका लाभ हमारे वर्ग को बहुतेरे मिले इसकी भी चिंता करें। पीएम मोदी की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वाधिक लाभ हमारे वर्ग को होता है, देश के इतिहास में पहली बार अनुसूचित जाति वर्ग के एक साथ 12 मंत्रियों को स्थान मिला है तथा 4 राज्यों के राज्यपाल अजा वर्ग के बनाए गए हैं, महाहिम राष्ट्रपति भी हमारे वर्ग से हैं इन सभी निर्णयों के लिए अनुसूचित जाति मोर्चा प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करती है।
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा की संगठन में शक्ति होती है और अजा मोर्चा की संगठन शक्ति को देखकर मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में जिला के तीनों विधानसभा बेमेतरा, साजा, नवागढ़ पर जीत निश्चित है।
दयावंत धर बांधे ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग आप सभी की ओर आशा भाव निहार रहा है कि भूपेश बघेल सरकार की दमनकारी नीतियों से अतिशीघ्र छुटकारा दिलवाइए और इसके लिए हम सबको सड़क से विधानसभा तक की लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधु रॉय ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में गुरुघासीदास बाबा के द्वारा दिए गए आस्था के प्रतिक सतनाम जैतखंभ व सतनाम मंगल भवनों को बड़ी संख्या में तोड़ा जा रहा है, समाज के द्वारा विरोध करने पर निर्ममता के साथ मारपीट करके झूठी धारा लगाकर जेल के सलाखों में डाल दिया जा रहा है ऐसी सरकार को हमें उखाड़ फेंकना है। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री दिलीप नवरंग और आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष गिरेंद्र महिलांग ने किया।
इस दौरान मनमोहन बघेल, काल्विन जोशी, महेश टण्डन, वेदराम कुर्रे, विजय डहरिया, खेलुराम टण्डन, रामखिलावन बघेल, कपिल बंजारे, राजकुमार खांडे, मोहन चेलक, प्रमोद रॉय, दिनेश सोनवानी, दीपक बंजारे, रमेश घृतलहरे, बबलु बांधे, वीरेन्द्र घृतलहरे, रघुनंदन बंजारे सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.