मोती तालाब स्थित वार्ड जकाँछ जिलाध्यक्ष अध्यक्ष शमसुल आलम ने किया निरीक्षण
राजनांदगांव । नगर पालिक निगम घेराव के बाद एसडीएम ऑफिस से 1 हफ्ते का समय मोती तालाब के वार्ड वासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए लिया गया था, एक हफ्ते पूरे होने के पश्चात वार्ड वासियों के आवाहन पर जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम ने राजनांदगांव एसडीएम मुकेश रावटे जी से मुलाकात कर वार्ड वासियों के समस्याओं के समाधान के बारे में चर्चा की तथा एसडीएम को स्वयं वार्ड में आकर निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया जिसमें एसडीएम ने आयुक्त से चर्चा कर कारवाही को आगे बढ़ाने की बात पर आश्वस्त किया है आज वार्ड वासियों के आवाहन पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी जिला अध्यक्ष शमसुल आलम ने स्वयं जाकर उनके घरों और आसपास के तलाब से लगे हुए हिस्सों का निरीक्षण किया
जिसमें पाया गया कि तलाब के पास इंटरलॉकिंग शुरू की गई थी पर उसे रोक दिया गया है जिसमें वार्ड पार्षद वन निगम आयुक्त द्वारा रोका गया है जब किस चुनाव के समय बड़े-बड़े वादों के साथ वोट बैंक की राजनीति हुई थी पर जीतने के बाद एक बार भी वार्ड में झांकने तक कोई नहीं आया साथ ही साथ उनके घरों के आसपास नल कनेक्शन के लिए गड्ढे खोदे गए हैं वह भी यह कहकर की आपके घर नहीं तोड़े जाएंगे साथ ही साथ कई वर्ष पूर्व उन सभी घर के निवासियों को एक 1 साल का पट्टा आगे 30 साल तक काम आएगा करके दिया भी गया है तथा कुछ घरों के पास 30 साल का पट्टा भी मौजूद है निरीक्षण के दौरान काफी जगह पाया गया है
जिसमें इंटरलॉकिंग हो सकती है और वार्ड वासी सुरक्षित रहेंगे अगले माह के पहले सोमवार को जकाँछ जिलाध्यक्ष शमसुल आलम वार्ड वासियों के साथ एसडीएम जी से मिलने जाएंगे, इस अवसर पर शमसुल आलम के साथ युवा शहर अध्यक्ष बिलाल सोलिन खान, ब्लॉक अध्यक्ष टेशू साहू तथा समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.