मुंगेली
मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 7898330621
आज दिनांक 02.08.2021 को आबकारी वृत्त मुंगेली जिला अंतर्गत आरोपी कृपा राम डांडे पिता कुंवर डांडे जाति मेहर उम्र 40 वर्ष निवासी केशवपुर वार्ड नं 17 मुंगेली थाना कोतवाली जिला मुंगेली के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुवा शराब जप्त कर आबकारी एक्ट 34(2) 59 (क)के तहत अपराध दर्ज कर रिमांड पर जेल दाख़िल किया गया तथा ग्राम सुरीघाट थाना कोतवाली जिला मुंगेली निवासी इतिन बाई टंडन पति नरेंद्र टंडन जाति सतनामी उम्र 36वर्ष के कब्जे से 4लीटर हा भ म शराब जप्त कर आबकारी 34(1)(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया
आबकारी वृत्त मुंगेली प्रभारी उत्तम बुद्ध भारद्वाज आबकारी आरक्षक वीरभद्र जायसवाल,जयेन्द्र नंदागौरी,नगर सैनिक शम्भु बर्मन,महिला नगर सैनिक बिन्दीया राजपूत और सत्या भामा साहू का उक्त कार्य वाही में विशेष योगदान रहा
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.