नवगठित सोसाइटी बनने से निर्वाचित संचालक मंडल सदस्यों को अधिकार से वंचित ।
संवाददाता दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट आलराउंडर पत्रकार साल्हेवारा ।
साल्हेवारा - छत्तीसगढ़ सरकार सहकारिता विभाग द्वारा साल्हेवारा सोसाइटी से अलग कर रामपुर सोसाइटी नवगठन किया गया है । साल्हेवारा सोसाइटी में 11 सदस्य अध्यक्ष को मिलाकर होते थे ।जिसमें साल्हेवारा सोसाइटी में अध्यक्ष को मिलाकर 6 सदस्य है जो साल्हेवारा सोसाइटी का संचालक कर रहे है जबकी रामपुर सोसाइटी में 5 सदस्य होने के कारण संचालक मंडल को भंग कर दिया गया है जिसे प्रभारी प्रबंधक एवं जिला सहकारी बैंक के मैनजर संचालित कर रहे है ।
चूने हुये संचालक मंडल सदस्य की संख्या पांच को वंचित कर मात्र समिति प्रबंधक प्रभारी जिला सहकारी बैंक के मैनेजर दो ब्यक्ति का संचालित करना क्या पांच सदस्यों से बढकर है ।जो चूनाव जीतकर आये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ सरासर अन्याय है 6 ब्यक्ति मे से एक कम होने पर 5लोग समिति का संचालन नही कर पा रहे है वही दो ब्यक्ति के ऊपर सरकार संचालन का जिम्मेदारी सौपा गया है ।
साल्हेवारा समिति नवगठन के पहले संयुक्त सेंविग खाते मे जो राशि थी जिसका बटवारा रामपुर सोसाइटी को कितना मिला ये किसी सदस्य को जानकारी नही है बिना प्रस्ताव के सदस्यों को जानकारी दिये बगैर सेविंग खातो की राशि का बंदरबाट किया जा रहा है जो संदिग्ध है । निर्वाचित संचालक मंडल सदस्यों को किसी प्रकार जानकारी नहीं देते ना कोई मिंटिग बुलाते है नवगठन पश्चात रामपुर सोसाइटी का कोई माई बाप नही है प्रभारी प्रबंधक एवं जिला सहकारी बैंक मैनेजर मनमानी तरीके से सोसाइटी का संचालन कर रहे है ।
रामपुर सोसाइटी के संचालक मंडल सदस्यों मे चन्द्रभूषण यदु ,पारस ठाकरे ,विष्नु ठाकरे ,भरोसा राम ,महेंन्द्र यादव है ।जो सभी निर्वाचित संचालक मंडल सदस्य चूनाव जीतकर आये थे ।जिन्हे वंचित कर नवगठित सोसाइटी का संचालन नहीं करने देना अधिकार का हनन कर सोसाइटी संचालित होना संदेहास्पद है जो करोड़ों रूपिया का लेन देन किसानों एवं पी डी एस धान खरीदी का संचालन करते हैं जिसे दो ब्यक्ति के भरोसे संचालित करवाना जांच के दायरे में आता है ।
साल्हेवारा सोसाइटी रामपुर सोसाइटी की कितने रुपये का बंटवारा दिया है सेंविग खाते की जमा राशि का किन किन मदो में खर्च किया गया है उसकी जानकारी किसी सदस्यों को नही है ।जांच का विषय है यदि जांच की जाये तो दुध का दुध पानी का पानी हो जायेगा ।जो पांच सदस्यों को पद से हटाया गया है वो सभी जांच का मांग करते है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.