नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान
अम्बागढ़ चौकी-: चौकी - ब्लॉक अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम ख़ुर्शीटीकुल कोरचाटोला में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय स्वछता पखवाड़े के तहत व नेहरू युवा केन्द्र राजनांदगाँव के जिला युवा अधिकारी देवेश सर के निर्देशन तथा ब्लॉक समन्वयक राहुल देव के मार्गदर्शन व उत्कर्ष युवा शक्ति युवा मण्डल के तत्वाधान में स्वछता जागरुकता अभियान चलाया गया,
जिसके तहत स्वछता पर शपथ लिया गया उसके बाद खाद गोदाम, सामुदायिक भवन, कलामंच व शाला प्रांगण में साफ़-सफाई किया गया एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत अपने गाँव की साफ -सफाई रखने, शौचालयों का उपयोग करने व अपने आस -पास गंदगी न फैलाने के लिए लोगों को जागरूक किये, साथ ही नेहरू युवा केन्द्र के महत्वपूर्ण कार्यक्रम कैच दा रैन के तहत अभी बरसात के दिनों में हम - सब वर्षा के जल को किस प्रकार संचित कर सकते हैं इस पर भी लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, उत्कर्ष युवा शक्ति युवा मण्डल द्वारा समय-समय पर गाँव में लगातार सामाजिक जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे प्रेरित होकर लोग इस ओर आगे बढ़ रहे हैं, इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से देवेंद्र साहू अध्यक्ष , राहुल साहू, रिंकू इंदुल्कर, देवेंद्र कुमार , देवीदास साहू , नीलकमल साहू , तामेश्वर इंदुल्कर , नवनीत इंदुल्कर , अनुराग साहू , विशाल सलामें एवं सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.