गुण्डरदेही । गुरुर ब्लॉक के ग्राम अरमरीकला स्वास्थ्य केंद्र ( वैक्सीन सेंटर ) में वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव व नियंत्रण हेतु टीकाकरण किया जा रहा है इस टीकाकरण.अभियान मे ग्रामीणजन बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके ज्ञात हो कि अरमरीकला में दो दिन गुरूवार व शुक्रवार तक लगातार वैक्सीन आने से लोगो मे टीका लगाने उत्सुकता दिखाई दिया जहां ग्राम पिकरीपार मोहारा अरमरीकला तिलखैरी सियनमरा खेरथा कोसागोंदी व आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या मे टीका लगवाने पहुंचे थे। शुक्रवार को पिकरीपार के ग्रामीण प्रताप सिंह डोमेन्द्र दुर्गेश चैनीसिंह वंदना सुशीला विजय आदि ग्रामीणों ने वैक्सीन सेंटर पहुंचकर टीका लगवाया । टीका लगाने के बाद प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लगवाने के बाद कई लोगों में ये विचार जन्म ले रहा है कि अब उन्हें कोरोना से कोई खतरा नहीं है। अब बेफिक्र होकर बिना मास्क के बाहर घुमा जा सकता है। लोगों में इस तरह की सोच कोरोना वायरस को फिर से फैलने का मौका दे सकती है । हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि भारत और दुनिया से कोरोना वायरस का खात्मा अभी नहीं हुआ है। इसलिए हमे टीका लगाने के बाद भी मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा तभी हम कोरोना वायरस को हरा सकते है । टीकाकरण सत्र मे आरएमए देशमुख आरएचओ सुनीता मसके वैक्सिनेटर दीपिका सिन्हा वेरिफायर लोचन पंजीयक विश्वकर्मा सर कोमेश्वरी साहू मितानिन व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सावित्री गंधर्व नर्स ललिता अर्चना भुनिका व घनश्याम भारती का विशेष सहयोग रहा
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.