लुकेश साहू दुर्ग ग्रामीण कि रिपोर्ट.....
ग्राम पंचायत ननकट्ठी मे करोड़ो रुपये के लागत से बनाया गया गौठान जुवाडियो एवं नशेडियों का अड्डा़ बन चुका है
और यह गौठान चारो ओर गंदगी से भरा हुआ है वहां से गुजरने एवं आस पास रहने वाले लोग गोबर एवं कचड़े कि बद्बू से बहुत ही परेशान है
बाजार चौक मे ही गायो का ड़ेरा बना हुआ है न किसान अपने गायो को घर ले जाते है और न ही गांव वाले के माध्यम से गायो को गौठान ले जाते है
यहां के तालाब मे रोज सैकड़ो लोग स्नान ध्यान करते है और बहुत ही पुराना तालाब है उसके बाद भी यहां के तालाब मे लोगो का अवेध कब्जा हो रहा है
और यह तालाब मे अभी तक लोगो के नहाने के लिये किसी भी जगह पचरी का निर्मीण नही हुआ है
जहां पर यात्री प्रतिक्षालय का निर्मीण हुआ है वह बहुत ही जर्जर हो चुका है प्रतिक्षालय के सामने अवैध दुकान स्थापित हो गया
जिससे यात्री प्रतिक्षालय के पास पहुंचना एवं बैठना बहुत ही मुश्किल है
क्योकि वहां आस पास घास पुस एवं चारो ओर गंदगी से भरा हुआ हैं
ग्राम पंचायत द्वारा गांव मे जहां भी बीजली पोल का खंभा लगाया है वहां के किसी भी टांस्फामर डिब्बा का ढक्कन नही लगा है जिससे कभी भी बडी़ अनहोनी हो सकता हैं।
गांव मे कही भी अच्छी सड़क नही है सभी जगह गड्डो से भरा हुआ है गांव के चारो ओर बड़ा बड़ा गड्डा ही नजर आती हैं।
यहां धान संग्रह का निर्मीण किया गया है वहां भी चारो ओर गंदगी एवं कुडां कचरा फैला हुआ हैं।
ग्राम पंचायत ननकट्ठी मे लोगो का कहना है कि यहां सरपंच का दबदबा हैं।
और न ही किसी से बात करना भी पसंंद नही करते गावं के लोग कुछ काम लेकर जाते है तो ।
मेड़म जी अपने पति से बात करने को कह देते है और अपने आप को मंत्री जी का आदमी कहकर अपना पहचान बताता हैं।
मेंडम जी तो प्रेस वालो का फोन भी नही उठाता है तो लोगो का फोन कैसे उठाते होंगे ।
गांव के किसी व्यक्ति ने किसी कारण से अगर सरपंच को फोन लगाते है तो सरपंच मेंडम किसी के फोन उठाना उचित नही समझते ।
और न ही सरपंच के पास मोहल्ले मे भ्रमण करने के लिये समय है अगर सरपंच मोहल्ले के विकाश के बारे मे सोचते तो आज यह गांव बीस साल पिछे नही रहते ।
इस गांव मे विकाश के नाम पर केवल खानापूर्ति हुआ है विकाश पुरी तरह से चरमरा गई एवं ढ़फोसला साबित हुआ हैं।
खास बात यह है कि मुख्य मंत्री निवास स्थल से ननकट्ठी गांव कुछ ही दुरी पर है उसके बाद भी इस गांव मे कुछ भी विकाश कार्य नही हुआ हैं।
जबकि इस गांव कि सरपंच कांग्रेसी है और यहां कांग्रेस राज चल रहा हैं।
ऐसे मे केसे बनेगा गड़बो नवा छत्तीसगढ़ .....?
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.