क्रांतिकारी आंदोलन 20 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रान्तीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ में सम्पूर्ण महाबंद चक्का जाम किया गया
दल्लीराजहरा :- सर्व आदिवासी समाज, जिला बालोद के द्वारा ब्लॉक स्तरीय सर्व आदिवासी समाज तहसील डौन्डी व तहसील इकाई दल्ली राजहरा के सयुंक्त तत्वावधान 20 सितंबर दिन सोमवार को जिला ब्लॉक स्तरीय क्रांतिकारी छत्तीसगढ़ महाबंद आह्वान पर आदिवासियों के विभिन्न ज्वलनशील मुद्दो को लेकर (मानपुर चौक -दल्ली राजहरा) व (मथाई चौक डौन्डी) में सम्पूर्ण चक्का जाम होने जा रहा है एवं समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान व बाजार बंद रहेगा।
सुबह 07 बजे से शाम 7 बजे तक महाबंद चक्का जाम के तहत इमरजेंसी सेवा को मुक्त कर अन्य सभी प्रकार के परिवहन सेवा (बस, कार ,बाइक, ट्रक व अन्य वाहन) जैसे सभी के आवागमन को चक्का जाम के द्वारा रोका जाएगा और समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान व बाजार को बंद कराया जाएगा
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.