मुंगेली पथरिया
मुंगेली से सुखबली खरे के साथ कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट 7898330621
पथरिया ...खबर है ग्राम पंचायत अंडा ग्राम की जहां पर टेप नलकूप साधन का पाइप लाइन लीक हो जाने के कारण गंदा पानी पाइप में चला गया जो की पाइपलाइन पूरे ग्राम में फैला हुआ है सभी ग्रामीणों के घरों में नलकूप साधन दिया गया है लेकिन पाइपलाइन कहीं-कहीं से टूटा हुआ होने के कारण गंदा पानी पूरे पानी में फैल गया और ग्रामवासी दूषित पानी पीने से बीमार हो गया उल्टी दस्त एवं डायरिया का लक्षण देखा गया सूत्रों से पता चला है कि 24 लोग बीमार हुए हैं और इन सभी का रामबोड़ स्वास्थ्य केंद्र एवं सरगांव एवं बिल्हा में इलाज चल रहा है एक मरीज की हालत गंभीर हो जाने के कारण से बिलासपुर रिफर किया गया है गांव में डायरिया फैलने की सूचना ग्रामीणों ने शनिवार की देर रात शाम को प्रशासनिक अधिकारी को दिया गया सूचना मिलते ही पथरिया एसडीएम प्रिया गोयल ने तत्काल बी एम ओ ए आर बंजारे को स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्राम अंडा में भेजने को निर्देश दिया गया स्वास्थ्य विभाग की रात 8:00 बजे पहुंच कर इलाज शुरू किया तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया इसी बीच रात 9:00 बजे के करीब प्रमोद कौशिक 26 वर्ष पिता बेदराम कौशिक की मृत्यु हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में हो जाने की खबर सामने आई है ग्रामीणों के इलाज हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य चेकअप शिविर ग्राम पंचायत भवन अंडा में लगाया गया है ग्रामीणों में क्लोरीन एवं ओआरएस पैकेट के साथ आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा चुका है गांव में पानी खराब होने के कारण बाहर से टैंकर के द्वारा पानी की व्यवस्था गांव में किया गया है
सी एन आई न्यूज़ से कीर्तिमान साहू की रिपोर्ट
खबरों एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें 6260854044
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.