Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, September 15, 2021

खैरागढ़:-ईतवारीबाजार इलाके में चोरों का आतंक, पांच दिन बाद ही मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, शटर तोड़कर 90 हजार के मोबाइल पार कार्यवाही नही होने से गुस्साए दुकानदारों ने कर दिया स्टेट हाइवें जाम,

 खैरागढ़:-ईतवारीबाजार इलाके में चोरों का आतंक,


पांच दिन बाद ही मोबाइल दुकान को बनाया निशाना, शटर तोड़कर 90 हजार के मोबाइल पार


कार्यवाही नही होने से गुस्साए दुकानदारों ने कर दिया स्टेट हाइवें जाम,



खैरागढ़ । ईतवारीबाजार सब्जी मार्केट में चोरों के आतंक से दुकानदार परेशान है। पांच दिन के भीतर ही ईतवारीबाजार के मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने 90 हजार रू से अधिक का नया पुराना मोबाइल पार कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह वहाँ लोगों की आवाजाही शुरू होने के बाद लोगों को हुई । इससे पहले चार दिन पहले ही 9 सितंबर की रात को भी ईतवारीबाजार में बनें सब्जी चबूतरें के नीचें बनें दुकानों में भी सेंधमारी कर हजारों रू के सामान और नगदी पार कर दिया गया था । सोमवार को दुकानबंद कर घर गए राज मोबाइल दुकान के संचालक मोहम्मद जाफर को सुबह स्थानीय नागरिकों ने दुकान में चोरी होनें की सूचना दी। मौके पर पहुँचें दुकानदार जाफर दुकान का शटर एक तरफ से टूटा पाकर हतप्रभ रह गए और चोरों का उत्पात देखकर रोनें लगें । आनन फानन में उन्होंने परिजन के साथ थानें जाकर इसकी सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस की अगुवाई में दुकान का शटर खोलकर चोरी का आकलन किया गया । दुकानदार जाफर ने बताया कि दुकान से चोरो ने सेंधमारी कर बिकनें आई 12 नग नईमोबाइल और 30 नग पूरानी मोबाइल पार कर दी गई है इसकी अनुमानित कीमत 90 हजार रू आंकी गई है। पुलिस ने मौके पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। इधर लगातार चोरी के बाद दुकानदारों के सब्र का बांध टूट रहा है ।


कार्यवाही नही होनें से कर दिया हाइवें जाम


ईतवारीबाजार में लगातार हो रही चोरी और चोरों के आतंक से परेशान और इस पर पुलिस कार्यवाही नहीं होनें को लेकर दुकानदार सहित पीड़ित पक्ष ईतवारीबाजार में राजनांदगांव कवर्धा मार्ग जाम कर मुख्य सड़क पर ही बैठ गए। रास्ता जाम होने से काफी देर तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और वाहनों की लाइन लगनें लगी । दुकानदारों सहित लोगों नें चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं पर कार्यवाही नहीं होने पर रोष जताया और त्वरित कार्यवाही की मांग की । दुकानदारों ने बताया कि पांच दिन पहले हुई चोरी के बाद भी सब्जी विक्रेता स्थानीय पुलिस थानें पहुँचें थें लेकिन वहाँ अधिकारियों ने दुकानदारों को बल की कमी का हवाला देकर दुकानों में सीसीटीवी लगानें का सूझाव देकर वापस भेज दिया । बताया गया कि लगातार चोरी की घटनाएँ सामनें आने के बाद भी अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। इधर ईतवारीबाजार में स्ट्रीटलाइन बंद होने के चलते लगातार घटनाए सामने आ रही है ।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad