डोंगरगांव विधानसभा युवा कांग्रेस की नई टीम का हुआ गठन।
धनंजय गोस्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी ब्लॉक उपाध्यक्ष से विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया गया
डोंगरगांव और लाल बहादुर नगर के नए युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष भी बनाए गए।
युवा कांग्रेस में आज जिला प्रभारी गुलजेब अहमद , जिला सह प्रभारी दीक्षा पांडे के मार्गदर्शन में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पाढी के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनीष निर्मलकर की सहमति से विधानसभा अध्यक्ष सद्दाम खत्री के द्वारा विधानसभा डोंगरगांव की टीम का आज गठन और विस्तार हुआ
साथ ही डोंगरगांव और लाल बहादुर नगर के युवा कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बदले गए
डोंगरगांव ब्लॉक युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष धनंजय गोस्वामी को उनकी कांग्रेस के प्रति समर्पण भावना को देखते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डोंगरगांव का बनाया गया
लाल बहादुर नगर के नए ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस के त्रिलोक यादव बनाए गए, साथ ही डोंगरगांव ब्लॉक के अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमलेश साहू को बनाया गया ।
डोंगरगांव शहर अध्यक्ष के रूप में धवल निषाद का चयन किया गया है
विधानसभा की टीम में उपाध्यक्ष
टेक चंद ठाकुर, अशोक जंघेल, राज वर्मा अब्दुल करीम, दानेश साहू, योगेंद्र साहू ,उमाकांत वर्मा ,रवि शुक्ला,महासचिव में हेमंत लोधी ,तेजेश्वर साहू ,सोनू खान, कमल साहू ,चंद्र कुमार निर्मलकर , सोमन साहू, हेम चंद्र साहू, भोला साहू ,किशोर साहू ,विशाल सोनी, शशांक खोबरागड़े, लवकेश साहू, पुरुषोत्तम देवांगन, रामकुमार साहू ,अरुण कुमार, मंगलू साहू ,मोरध्वज देवांगन, रामेश्वर साहू, सुनील साहू, मासूम बानो ,आरती कोरे, रफीक कुरैशी, जितेंद्र साहू, रुकईया बानो ,मनीष साहू इत्यादि बहुत सारे कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी प्रदान की गई
पद के साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई ।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.