माननीय नवाज भाई के नेतृत्व में युवा कांग्रेस डोंगरगांव विधानसभा की बैठक रखी गई।
डोंगरगांव विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की डोंगरगढ़ रेस्ट हाउस में बैठक माननीय नवाज खान जी के नेतृत्व में तथा डोंगरगढ़ जनपद उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन में रखी गई युवा कांग्रेस के सम्मानीय सभी पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं को गांव गली मोहल्ला एवं, सभी किसान भाइयों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष माननीय नवाज भाई के द्वारा संबोधन मे कहा राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे राजीव गांधी न्याय योजना व भूमिहीन राजीव गांधी मजदूर कृषि न्याय योजना बिजली बिल हाफ करने किसानों का ऋण माफ जैसी योजनाएं जो जमीनी स्तर पर किसानों के सीधे जेब में पैसा डालने का कार्य राज्य शासन द्वारा किया जा रहा है ऐसी योजनाओं को लेकर लोगों के बीच पहुंचने हेतु सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कार्य करने हेतु कहा तथा गौठान के माध्यम से गांव पशुपालन को बढ़ावा देने व किसानों की आय को बढ़ाने में, एवं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष पहल किया गया है
जिससे किसानों की आय में बढ़ोतरी हो रही है एवं वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण कार्य करने हेतु ग्रामीण स्तर की महिलाओं को महिला समूह के माध्यम से गांव में ही कार्य मुहैया कराया जा रहा है और महिला समूह के महिलाओं को ऋण माफी का लाभ मिला है जो कि अनुकरणीय है ऐसी योजनाएं राज्य शासन द्वारा जमीनी स्तर पर मजदूर किसान को मजबूत बनाने तथा उनके लाभ सीधा किसानों के जेब मैं पैसा पहुंचाने का कार्य कर रही है गॉंव के भूमिहीन मजदूरों को ₹6000 रु वार्षिक प्रदान करने हेतु अभिनव पहल किया गया है जिसका युवा कांग्रेस विधानसभा डोंगरगांव के प्रत्येक कार्यकर्ता लोगों तक इसकी जानकारी को किसानों मजदूरों को लाभ दिलाने हेतु कार्य करेंगे बैठक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय नवाज खान जी जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजनांदगांव जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू जी युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ नरेंद्र वर्मा जी संदीप गहरवार जी जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस डोंगरगढ ़अजय अग्रवाल किशन वैष्णव जी कमलेश्वर साहू मुरमुंदा नवीन वर्मा नाथूनवागांव बंटी वर्मा नाथूनवागांव टामेष वर्मा दुर्गेश जंघेल देव लाल साहू मेडा हरिचंद्र कुर्मी हरिचंद पारधी ओम प्रकाश साहू सुभाष साहू लच्छू राम पटेल गिरधारी सेन दुर्गेश उजवनेचंद्रेश सिंह नेताम बलेश्वर नेताम तोमस कुमार गिधवा भेल सिंह मनोज कुमार यादव तुलेश्वर साहू पारागांव इंदल साहू पनियाजोब आनंद यादव, सुखदेव साहू कोल्हापुरी ,पीतांबर लाल घनश्याम यादव ,ताराचंद मुकेश्वर मुकेश वर्मा ,नेमीचंद साहू धनडूंगरी मदनलाल सिन्हा नवागांव भूपेंद्र साहू मनोज कुमार यादव टप्पा, टोमेश गजेंद्र, नेकु वर्मा विजय वर्मा एवं युवा कांग्रेस के आसपास गांव से बडी संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
सी एन आई न्यूज़ डोंगरगांव से संतोष सहारे की रिपोर्ट।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.