सेवा समर्पण के पखवाड़ा कार्यक्रम...
भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप गटागट जी के नेतृत्व में आज
दिनांक 19 सितंबर 2021 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्म दिवस को सेवा समर्पण के पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत
कृष्ण गौशाला छातागढ़ में गौ माता की सेवा मनुष्य के जीवन को पैतरणी पार लगाने वाली कहा जाता है
परंतु दुर्भाग्य से यह कहना पड़ रहा है ऐसे भी लोग हैं जो गौ माता की सेवा करने के बदले आज शहरों में कस्बों में सड़कों में
उनके हाल पर दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए उन्हें दूध दुहने के बाद तथा दूध नहीं देने वाली गायों को सड़कों पर छोड़ दिया जाता है
परंतु ऐसे समाज सेवी संस्थान कृष्णा गौशाला को हम सभी नमन करते हैं कि ऐसे गौ माता की सेवा नहीं कर सकने वाले
लोगों की गायों को जिन्हें संरक्षण देकर उनकी पूरी देख रहे करते हैं ऐसे पवित्र स्थान पर आज भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ
अपनी पूरी टीम के साथ सेवा समर्पण की भावना लेते हुए आज उन्हें गुड, ब्रेड और फल, तथा हरी सब्जियां, नारियल अगरबत्ती ,
गुलाल से टीका लगाकर उनका हृदय से सम्मान करते हुए उन गौ माता का आशीर्वाद लिया जिन्हें लोगों ने नकार दिया है
उक्त कार्यक्रम में दुर्ग संभाग प्रभारी शिव चंद्राकर प्रदेश सह कार्यालय प्रभारी संजय सिंह ,सुदीप अग्रवाल ,सुरेश गिलानी,
जिला प्रभारी चैतन्य टावरी तथा विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री उषा टावरी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रिका चंद्राकर,
तथा प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ के सह संयोजक कांतिलाल बोथरा पदम बरडीया सीए, जिला सह प्रभारी आशीष निमजे, संतोष रत्नानी ,
महामंत्री जवाहर जैन ,आशीष खंडेलवाल ,ओमप्रकाश पांडे, हिमांशु झा, कृष्णा निर्मलकर आदि नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
लुकेश साहू दुर्ग जिला से.....
सुचना:-आपके शहर, गांव या मोहल्ले से सम्बंधित किसी भी प्रकार के विशेष जानकारी, त्यौहार या कोई भी अप्रिय घटना एवं विज्ञापन देने,
इच्छुक व्यक्ति कार्य करने जिला में ब्लाक क्राइम रिपोर्टर की नियुक्ति हेतु
हमारे व्हाट्सएप नंबर 81039-45853 जीमेल lukeshsahu853@gmail.com पर आप मेल एवं कॉल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.