Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, September 16, 2021

खैरागढ़:-भारी बारिश का असर,

 खैरागढ़:-भारी बारिश का असर,


सुबह से शहर में मंडराया बाढ़ का खतरा, आमनेर के बाद मुस्का भी बौराई, बाढ़ की आशंका पर प्रशासन ने कर ली तैयारी, दोपहर बाद पानी कम होने से बड़ी राहत, शहर में दो वार्डो का संपर्क रहा बाधित,



खैरागढ़ | रात भर बारिश के बाद शहर सहित इलाकें में बुधवार सुबह से बाढ़ का खतरा मंडरानें लगा । सुबह आमनेर सहित मुस्का नदी के उफान पर होने के चलते लोगों में दहशत बढ़ गई । आधीरात से आमनेर नदी में पानी बढ़नें और नवांगांव बांध से पानी छोड़े जानें के बाद मुस्का के ऊफान पर आने के चलते सुबह से प्रशासनिक हलचल शुरू हो गई । सुबह भी लगातार बारिश से शहर में व्यवस्था गड़बड़ातें रही। सुबह से आमनेर और मुस्का के ऊफान पर होने के बाद प्रशासन भी अलर्ट हो गया । आनन फानन में नगरपालिका प्रशासन ने शहर में बाढ़ से निपटने की व्यवस्था बनाने में जुट गई । प्रधानपाठ बैराज से और पानी छोड़े जाने की सूचना के बाद ईतवारीबाजार इलाकें में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा। दोपहर बाद नदियों में पानी कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली । प्रशासन दिनभर बाढ़ और पानी को लेकर अलर्ट मोड पर रहा।


सुबह से बढ़ने लगा था पानी का दबाव


आमनेर सहित मुस्का नदी में भी बुधवार सुबह से पानी का दबाव बढ़ने लगा था। प्रधानपाठ से लगातार तीन दिन से पानी छोड़े जानें के बाद भी बैराज में पानी का दबाव कम नहीं हो रहा था तो दूसरी ओर नवांगांव बांध भी लगातार बारिश के चलते मंगलवार को ही लबालब हो चुका था । यहाँ से भी पानी छोड़ने के बाद मुसका नदी भी सुबह से ऊफान पर आ गई । दोनों नदियों में पानी लगातार बढ़नें से सुबह शहर में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा । ईतवारीबाजार सहित निचली बस्तियों में सबसे पहले पानी घुसनें वाले इलाकों में पालिका सहित पुलिस प्रशासन नें निगरानी शुरू कर दी । ईतवारीबाजार में आमनेर का पानी शहर को छूने भी लगा जबकि मुस्का नदी में पानी लगातार बढ़ने से आमनेर और तेज हो गया । किलापारा स्थित उमराव पुल भी लबालब हो गया। सुबह से लोग भी लगातार बारिश और बाढ़ की आशंका से पल पल की जानकारी लेतें रहे ।


नदी नाले भी ऊफान पर, दो वार्डो का संपर्क रहा बाधित


 लगातार बारिश से आमनेर मुस्का नदी के ऊफान पर होने के साथ शहर के बीच से होकर गुजरने वालें मोती नाला भी ऊफान पर आ गई । नाले में अधिक पानी आने के कारण सुबह से चार घंटे तक शहर में टिकरापारा वार्ड और बस स्टैण्ड से होकर शिवमंदिर जानें वाला मार्ग नाले में ज्यादा पानी आने के कारण बाधित हो गया। दोनों नालों में बनें पुलियों के ऊपर तीन फीट से अधिक ऊंचा पानी का बहाव हो गया । दोनो वार्डो में आवाजाही भी काफी देर तक बंद रही । इधर आमनेर और मुस्का में दोपहर बाद पानी का दबाव कम होनें लगा । जिसके बाद इन नालों में पानी कम हुआ और बाधित होकर आवाजाही शुरू हुई। दोपहर बाद भी नाले के ऊपर पानी का बहाव रहा ।


प्रशासन रहा, अलर्ट बनाई गई व्यवस्था


शहर के निचली बस्तियों सहित ईतवारी बाजार में बाढ़ का पानी घुसनें की स्थिति में पालिका सहित प्रशासन अलर्ट मोड पर था। सुबह ही पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौके पर तैनात कर दिए गए थे। शहर में देररात से मुनादी लगातार जारी रही। सुबह पानी बढ़ने और बाढ़ की आशंका को लेकर पालिका प्रशासन ने सार्वजनिक भवनों को खाली कर व्यवस्था बनानें तैयारी कर ली थी । लगातार प्रशासन बारिश और प्रधानपाठ बैराज सहित नवांगांव बांध की स्थिति की जानकारी ले रहा था। रात से जारी लगातार बारिश आखिरकार सुबह चार घंटे बाद बंद हुई तो राहत मिली । दोपहर बाद प्रधानपाठ बैराज में भी पानी का दबाव कम हो पाया ।


दोपहर बाद उतरा खतरा, बड़ी राहत


प्रधानपाठ बैराज में सुबह बना पानी का दबाव दोपहर में कम होने लगा। हालाकि नवांगांव बांध से आ रहे पानी के चलते दोपहर बाद भी मुस्का नदी पूरे ऊफान पर रही। लेकिन आमनेर में पानी का दबाव कम होने के बाद जलस्तर घटने लगा। दोपहर बाद शहर में बाढ़ की आशंका खत्म होतें राहत मिली । और आवाजाही सामान्य हो पाई । लगातार बारिश के बाद प्रधानपाठ में बढ़ रहा पानी का दबाव काफी कम हो गया । यहाँ 9 मीटर पानी रखने की क्षमता के बाद पानी छोड़कर यह 8 मीटर तक रह गया । नवांगांव बांध में भी सौ फीसदी भराव के बाद अतिरिक्त पानी छोड़ने के बाद स्थिति सामान्य होने लगी ।

सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad