निर्माण कार्य 2019 में किया जाना था पुरा।
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल संभाग राजनादगांव का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार जिला राजनांदगांव के ब्लॉक मुख्यालय छुरिया में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण एवं विकास कार्य का निर्माण अभी तक अधूरा है किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधियों ने इसकी सुध भी नहीं ले रही है नगर पंचायत कार्यालय के पीछे बन रहे आवास को ठेकेदार मेसर्स मोहन पोद्दार रायपुर को अनुबंध क्रमांक 240 दिनांक 7 जुलाई 2017 को अनुबंध राशि 4 करोड़ 86 लाख से कार्य आदेश की तिथि क्रमांक 1172/ 07.07.2017 को 18 माह की समय सीमा में 6 जनवरी 2019 को आवास के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाना था पर अभी तक अधूरा है वहीं सूचना पटल के अनुसार तत्कालीन कार्यपालन अभियंता सीएस बेलचंदन का ऑफिस नंबर को जानकारी के लिए संपर्क किया गया पर वह बंद बता रहा है वहीं सहायक अभियंता विक्रम गांधी और उप अभियंता देवेंद्र पटेल को जानकारी के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि रायपुर में स्थानांतरण हो गया है पहले राजनांदगांव में थे तब का लिखा होगा अब इस अधूरे निर्माण आवास का कौन सुनवाई करेगा वही ठेकेदार का सूचना पटल में करोड़ों की लागत से छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव के द्वारा बना रहे आवास को 2019 में पूरा हो जाना था लेकिन अभी 2021- 22 चल रही है जिसका छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राजनांदगांव के अधिकारियों ने अभी तक क्यों संज्ञान में नहीं ले रहा है या मामला कुछ और है क्योंकि समय सीमा पुरा होने के बाद दो वर्ष और बीत गया है।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.