रायपुर : महादेव घाट चौक में खुले आम कुछ दबंग लोगो द्वारा दारू बाजी का नज़ारा सामने देखने को मिला, यह घटना दिनांक 19 सितंबर 2021 रात 11 बजके 45 मिंट की है
जहा कुछ दबंग लोग खुले आम महादेवघाट चौक पे एसेंट कर क्रमांक सी जी 04 एच ए 9308 के डिक्की के ऊपर दारू की बोतल के साथ करीब 7 से 8 गिलास दारू पी रहे थे,
वही दो पुलिस गाड़ी आई और देख के भी चली गई फिर न जाने क्या हुआ बहुत ही स्पीड से फिर पुलिस गाड़ी आई और सभी को धर दबोचा कुछ वहा से भाग गए,
जो बकड़ाये उनको पुलिस गाड़ी में डाला गया, एवं भाचा पान पंचायत दुकान दर को डाट गया कि 11:45 समय हो रहा है,
फिर भी नही मानने पे पान दुकान दार का भी दुकान बंद करवाकर उसको भी पुलिस गाड़ी में बैठाया गया,
जो पकड़ाए थे सराबी में से एक ने पुलिस को रिश्वत की बात की तो पुलिस सिपाही ने जोर से तमाचा देकर कहा कि न मैं किसी से रिस्वत लेता हूं न मैं किसी से डरता हूँ
और जितने सराबी दबंग लोग हाथ लगे उनको पकड़ कर थाने ले गए।
पुलिस सिपाहियों ने दारू पीते दबंगियो का वीडियो पुलिस गाड़ी से उतरते साथ ही बना लिए जो कि वो वीडियो पुलिस वालों के पास है
कि कौन कौन से नामी व्यक्ति थे जो बहुत ही डेरिंग के साथ महादेव घाट चौक पे दारू पीने की हिम्मत किये, अब पुलिस इनपे क्या कार्यवाही करती है ये देखना है।
पुलिस इसी तरह कार्यवाही करें तो कोई भी खुले आम चौक चौराहों पे हिम्मत नही करेगा दारू पीने के लिए।
हमे नाज है अपने रायपुर पुलिस पर जो दबंगो से बिना डरे अपना कार्य ईमानदारी से करते है।
"जय छत्तीसगढ़ पुलिस... जय भारत..."
सी एन आई न्यूज़ रायपुर से रोहन के साथ आशुतोष की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.