युवा जन कल्याण समिति मे गणेश पूजा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है
दल्ली राजहरा :-,,गणेश पूजा की धुम पूरे दल्ली राजहरा शहर में दिख रही है तो वही दल्ली राजहरा का राजा कहा जाता है यहा विराजमान हुए गणपति जी को। युवा जन गणेश उत्सव समिति के द्वारा स्थापना की गई है, यह शानदार 23 वां वर्ष चल रहा है यहा के समिति के अध्यक्ष संदीप सोनकर ने बताया कोरोना काल चल रहा है इसका विशेष रूप से ध्यानपूर्वक रखा गया है सेनेटाइजर है, लोगो को मास्क के प्रति जागरूक कर रहे है और पूजा मे सभी समिति वाले सोसल डिस्टेंसिंग का पालन भी
कराया जा रहा है व शासन के नियमो का पालन भी किया जा रहा है। समिति के सदस्य गड़ अध्यक्षसंदीप सोनकर, उपाध्यक्ष- दिलबर निषाद सचिव दीपक आरदा कोषाध्यक्ष इंद्र कुमार उपसचिव सुशील निषाद सूरज गुप्ता
सदस्य गढ़ - नितेश साहू बलवान निर्मलकर दीपेश सोनकर राजा सोनकर रूपेश साहू कामदेव साहू हुमन निषाद राकेश देवांगन हरीश देवांगन संतोष मंडावी रुपेश भास्कर परमेश्वर साहू रामेश्वर सोनकर रतन सोनकर राजू देवांगन पवन देवांगन छोटू आदि है
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.