साजा ब्रेकिंग न्यूज़---बीती रात थाना साजा के अंतर्गत ग्राम ढाप में दशहरा का आयोजन था जिसमें सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस टीम मेला पहुंची लेकिन पुलिसकर्मियों ने सोचा भी नहीं होगा कि उनके साथ मारपीट की नौबत आ जाएगी थाना साजा से सहायक उपनिरीक्षक सी.एल. बंजारे संहित 8आरक्षक जिसमें एक आरक्षक कैलाश पाटिल भी शामिल था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम ढाप पहुंचे गाड़ी से उतरते ही आरक्षक कैलाश पाटिल से कि लोधी नाम का युवा गाली गलौज करते हुए कालर पकड़कर जमीन पर पटक कर पुलिस की वर्दी फाड़ दिया अन्य पुलिसकर्मिय कुछ समझ पाते इससे पहले ही 20 किलो जी ने कैलाश पाटिल को बुरी तरह से घायल कर दिया इतने में सभी पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए विक्की लोधी पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आरोपी नशे में बेकाबू था और सभी कर्मियों से बचकर सबसे हाथापाई पर उतर आया।
सी.एन.आई.मीडिया के साथ राजू साहू कि रिपोर्ट साजा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.