Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, October 18, 2021

प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने पद की गोपिनियता की शपथ दिलाई

 प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महिला प्रकोष्ठ के सभी नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को द्वारिकाधीश यादव विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने पद की गोपिनियता की शपथ दिलाई 



सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।


साल्हेवारा :17 अक्टूबर 2021 रविवार को प्रांतीय यादव ठेठवार समाज महासभा छत्तीसगढ़ के महिला प्रकोष्ठ का मनोनयन मुख्यालय राजिम में संपन्न हुआ।  अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती वसुंधरा यदु, श्रीमती सुनीता यदु, श्रीमती  ललिता यदु, श्रीमती लक्ष्मी यदु का नाम आया जिसमे आपसी  सामंजस्य स्थापित करते हुए महिला प्रकोष्ठ बॉडी का गठन 13 अदस्यीय समिति गठित कर मनोनयन पद्धति से किया गया,


 जिसमे श्रीमती वसुंधरा यदु भिलाई नगर, श्रीमती सुनीता यदु पाटन राज, श्रीमती करुणा यादव राजनांदगांव राज को संरक्षक का दायित्व प्रदान किया गया। श्रीमती ललिता यदु रायपुर राज को महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। महासचिव पद हेतु एक नाम आने पर श्रीमती मुन्नी यदु खल्लारी उपमहासभा को निर्विरोध महासचिव का दायित्व सौंपा गया एवं कोषाध्यक्ष पद पर भी निर्विरोध श्रीमती वंदना यादव जगदलपुर को चुना गया। इसके अतिरिक्त श्रीमती सविता यादव को प्रदेश उपाध्यक्ष एवं श्रीमती सरोज यदु को सचिव पद सौपा गया।  उक्त महिला प्रकोष्ठ के नवगठित पदाधिकारी अपनी पूरी टीम का विस्तार करते हुए पूरे प्रदेशभर में महिला कार्यकारणी का गठन कर ठेठवार समाज की महिलाओं को एक सूत्र में बंधने का कार्य करने का दायित्व सौंपा गया है। गठन के उपरांत सभी नवगठित महिला टीम को तिलक लगाकर व हार पहनाकर बधाई दिया गया। ततपश्चात पूर्व में हुए प्रदेश कार्यकारणी एवं युवा प्रकोष्ठ के साथ साथ महिला प्रकोष्ठ की टीम का भी शपथ ग्रहण समारोह आहूत की गई। जिसमें हमारे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल आदरणीय श्री द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा नवनिर्वाचित व गठित कार्यकारणी पदाधिकारियो को शपथ दिलाई गई जिसमे सभी ने ईश्वर को साक्षी मानकर समाज हित मे कार्य करते हुए समाजिक समरसता, एकता अखण्डता, गोपनीयता, एवं रीतिनीति का पालन करने हेतु शपथ ग्रहण किया।


 इस अवसर पर प्रांताध्यक्ष श्री गुलेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष श्री दाऊलाल यादव, महासचिव श्री समलिया यादव, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री परमानंद यादव, महासचिव श्री नरोत्तम यदु, कोषाध्यक्ष श्री पुष्कर यादव के साथ साथ पूर्व पदाधिकारीगण एव निर्वाचन पीठासीन अधिकारी श्री जोहत राम यादव, श्री बसनुराम यदु, श्री संतोष यदु, श्री सोमकान्त यदु एवं 30 सदस्यीय निर्वाचन टीम एवं 41 राज व पार के प्रमुखगण उपस्थित रहे। यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज से महिला प्रकोष्ठ का प्रांताध्यक्ष चुने जाने पर रायपुर राज अध्यक्ष श्री संतोष यादव, महासचिव श्री नरेश यादव, प्रवक्ता श्री यशवंत यादव, सह-सचिव युगल यदु, संचालक मनीष यदु, प्रवीण यदु युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला के अध्यक्ष श्री हीराराम यादव ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया , साथ दुर्ग राज ठेठवार यादव समाज भी हर्ष है दुर्ग राज के वरिष्ठ पदाधिकारी संगठन मंत्री श्री रामनाथ यादव जी (सिरसा खुर्द) के जेष्ठ पुत्रवधु श्री मति ललित यदु जी अध्यक्ष बनने पर व सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को दुर्गराज अध्यक्ष श्री यदुनाथ यादव , सचिव अशोक यादव,कोषाध्यक्ष कीर्तन यादव  सभी पदाधिकारियों ने व अन्य राज के पदाधिकारियों द्वारा बधाई सन्देश दी गई*

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad