खैरागढ़:-एक ही तिथि में हो प्रतिमाओं का विसर्जन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
खैरागढ़ । नवरात्रि में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन हिंदू तिथि के अनुसार करने तथा विसर्जन व दशहरा पर्व के दिन शराब दुकान बंद रखने नगर लोगों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा नेता राजू यदू की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे नरेंद्र श्रीवास, प्राणेश वैष्णव, संदीप ठाकुर, संदीप दास वैष्णव, मंजीत सिंह, सुरेश ठाकुर, राजकुमार बोरकर, विनोद रजक, संतोष यादव, सुमीत नागरे, लल्लू चंद्राकर, मोती यदु सहित भाजपा कार्यकर्ता व नागरिकों ने कार्यवाही की मांग की । भाजपा नेता राजू यदु ने कहा कि खैरागढ़ में नवरात्रि व दशहरा ऐतिहासिक तरीके से मनाया जाता है किंतु शराब सेवन की वजह से दशहरा पर्व में मारपीट व छिटाकंशी की घटनाएं बढ़ने लगी है। माँ दुर्गा व माँ सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को हिंदू तिथि के अनुसार करने की बजाये डीजे की उपलब्धता के अनुसार किया जाता है जो देवी-देवताओं का अपमान है. शराब का सेवन कर डीजे की कानफोडू धुन व गैरधार्मिक गानों से हिंदू भावनाएं आहत होती है वहीं उत्तेजनावश मारपीट व गाली गलौज की घटनाएं होने से नवरात्रि पर्व का उत्साह व ऐतिहासिक दशहरा उत्सव की प्रसांगिकता पर सवाल उठने लगे हैं. ज्ञापन सौंपने वालों ने एसडीएम से त्वरित कार्यवाही की मांग की है ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.