खैरागढ़:-अंधेरा होतें ही सड़क पर उतरी पुलिस,
अधिकारी के साथ थानेदारों ने शहर में किया पैदल मार्च, नियमों का पालन करनें दी हिदायत
खैरागढ़ । नवरात्रि में शहर में बढ़ते यातायात के दबाव और सुरक्षा की दृष्टि से रविवार रात को पुलिस प्रशासन सड़क पर उतरा । एसडीओपी जीसी पति की अगुवाई में इलाकें के थानेंदारों ने पुलिस जवानों के साथ शहर में अनुशासन बनाए रखने, कांबिंग गश्त कर लोगों को अपनी उपस्थिति का एहसास कराया । एसडीओपी जीसी पति के साथ खैरागढ़ थाना प्रभारी राजेश साहू, गातापार जंगल थाना प्रभारी जितेन्द्र डहरिया, ठेलकाडीह थाना प्रभारी सतीश पुरिया जालबांधा थाना प्रभारी ने पुलिस जवानों के साथ शहर फुट पेट्रोलिंग कॉबिंग गश्त किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने जवानों के साथ नगर के बस स्टैण्ड, राजीव चौक, गोलबाजार, बख्शीमार्ग, ईतवारीबाजार, तुरकारीपारा, जय स्तंभ चौक, टेम्पों चौक, दाउचौरा वार्ड इलाकें में गश्त की । इस दौरान शहर की लाइफलाइन मानें जानें वाले प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों सराफा लाइन में अपनी उपस्थिति दिखाई । एसडीओपी जीसी पति ने बताया कि रविवार को साप्ताहिक बाजार के दिन इस तरह के पेट्रोलिंग का उददेश्य आम जनता के आत्मविश्वास को बढ़ाना, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखनें, असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना रहा। इस दौरान कई चौक चौराहो पर आम लोगों को समझाइश देकर यातायात व्यवस्था को सुधारने में सहयोग मांगा गया और लोगों से नियमों का पालन करने की अपील भी की गई ।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट *
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.