धमतरी चौक गुण्डरदेही में पुलिस ने रेड कार्रवाई कर 7 जुआरियो को पकड़ा जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई
गुण्डरदेही । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.10.2021 को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने धमतरी चौक गुण्डरदेही मे कुछ व्यक्तियो द्वारा 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहा है मुखबीर की सूचना पर थाना स्टाप प्रदीप कुमार तिवारी, पी.आर.साहू की टीम भेजकर कर मौके पर उपस्थित गवाहो के साथ जाकर रेड कार्यवाई किया गया जिसमें जुआ खेल रहे
हेमंत कुमार पिता लखनलाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष चैनगंज गुण्डरदेही महादेव सोनकर पिता मंगलूराम सोनकर उम्र 50 वर्ष वार्ड नंबर 7 गुण्डरदेही नीलेश कुमार गात्रे पिता लतीफ गात्रे उम्र 26 वर्ष वार्ड नंबर 11 गुण्डरदेही से जुमला 1800 रूपये एवं 52 पत्ती तास के साथ पकड़ा , इसी प्रकार सोहनलाल यादव पिता भुखन लाल यादव उम्र 40 वर्ष टेकापार धनेश्वर यादव पिता होरीलाल यादव उम्र 40 वर्ष टेकापार थाना गुण्डरदेही आदर्श गाड़ा पिता बजरंग गाड़ा उम्र 20 वर्ष वार्ड नंबर 11 गुण्डरदेही प्रीतम सिन्हा पिता रेवाराम सिन्हा उम्र 29 वर्ष वार्ड नंबर 10 कलंगपुर के पास से जुआ फड से जुमला 22 सौ रूपए व 52 पत्ती तास जप्त कर आरोपीयो के विरूद्ध क्रमांश अपराध क्रमांक 238/21 व 239/21 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण ----
1. हेमंत कुमार पिता लखनलाल विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष साकिन चैनगंज गुण्डरदेही,
2. महादेव सोनकर पिता मंगलूराम सोनकर उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड नं0 07 गुण्डरदेही
3. नीलेश कुमार गात्रे पिता लतीफ गात्रे उम्र 26 वर्ष साकिन वार्ड नं0 11 गुण्डरदेही
4. सोहनलाल यादव पिता भुखन लाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन टेकापार,
5. धनेश्वर यादव पिता होरीलाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन टेकापार थाना गुण्डरदेही,
6. आदर्श गाडा पिता बजरंग गाडा उम्र 20 वर्ष साकिन वार्ड नं0 11 गुण्डरदेही
7. प्रीतम सिन्हा पिता रेवाराम सिन्हा उम्र 29 वर्ष सा0 वार्ड नं0 10 कलंगपुर थाना रनचिरई
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.