विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत सपरिवार पहुंचे महामाया दर्शन करने( कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के नेतृत्व में बेलतरा बिलासपुर के कांग्रेस जनों ने किया स्वागत...
रतनपुर ताहिर अली : बेलतराविधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सपरिवार रतनपुर मां महामाया के दर्शन करने पहुंचे,इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी कोरबा के सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत उनके सुपुत्र सूरज दास महंत भी साथ थे, डॉ. महंत ने मां महामाया के दर्शन कर पूजन अर्चन किया,एवं छत्तीसगढ़ राज्य के खुशहाली सुख समृद्धि शांति के लिए प्रार्थना की, इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास ने बेलतरा बिलासपुर के अपने अपने सहयोगियों के साथ डॉ चरणदास महंत का एवं सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत का आत्मीय स्वागत किया, इस अवसर पर श्री त्रिलोक श्रीवास के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री मनोज श्रीवास महामंत्री शहर कांग्रेस महेश मिश्रा दीपक कश्यप चरण सिंह राज कौशल श्रीवास्तव राजेश सिंह गौड़ कृष्णा श्रीवास रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या, राजा रावत रवि रावत जितेंद्र दुबे सुभाष अग्रवाल विनोद जयसवाल आशीष शर्मा वाधीर खान रॉकी अनुरागी बबलू कौशिक संतोष माथुर इलियास कुरेशी यासीन खान आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.