महेंद्र शर्मा बंटी छत्तीसगढ़ रिपोर्टर
धर्मनगरी डोंगरगढ़ में विजय दशमी के अवसर पर महावीर अखाड़ा के द्वारा स्थानीय महावीर मंदिर प्रांगण में सुबह पंडित अमर तिवारी के द्वारा विधि विधान से शस्त्र पूजन किया गया एक दूसरे को बधाई दी गयी समिति सदस्यों ने बताया कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को आज पूरे देश में दशहरा धूमधाम से मनाया जाता है असत्य पर सत्य की जीत के इस पर्व को विजयादशमी पर्व वर्षा ऋतु की समाप्ति व शरद के प्रारंभ होने की सूचना देता है. इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय प्राप्त की थी मान्यता ये भी है कि मां दुर्गा ने महिषासुर नामक राक्षस का इसी दिन वध किया था दशहरा के दिन शस्त्र पूजन करने की भी परंपरा सदियों से चली आ रही है समिति के हेमन्त मंडावी,मुकेश साहू,सन्तु पटेल द्वारा शस्त्र का प्रदर्शन दिखया गया
कार्यक्रम में विश्वनाथ यादव जी,ऐडे बाबू,मोहन शर्मा,प्रकाश यादव,जागेश्वर निषाद,राजकिशोर नरवरे,संतोष,वीर सिंग यादव,सौरभ फुले,गोवर्धन सिंह राजपूत,सुरेशदास वैष्णव,जगन्नाथ वर्मा,कैलाश सोनवानी,ज्योतिष यादव,जिज्ञाशू टांक,डॉ प्रभाजन सिंह,हनी गुप्ता,अविनाश पोद्दार, शुभम परिहार,गौरव अग्रवाल,मुकेश साहू,सन्तु पटेल,हेमन्त मंडावी,शुभम महोबिया,हिमाशु गुप्ता,अखिलेश गढेवाल,आदित्य मिश्रा,अनुज शर्मा,अंशराज ठाकुर , पुष्प तराने, सुभम गोवली, रितेश साहू व अन्य सभी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.