HDFC BANK PARIBARTAN और वृत्ति संस्था द्वारा ग्राम पंचायत कामता में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्री के कर कमलों से किया गया।
डोंडी:- HDFC BANK PARIBARTAN और वृत्ति संस्था द्वारा आज 11अक्टूबर 2021 मैं डोंडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कामता में विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अनिला भेड़िया जी मंत्री महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ शासन के कर कमलों से किया गया जिसमे HDFC BANK PARIVARTAN व वृत्ति संस्था द्वारा समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम तहत यहा कार्यक्रम किया गया प्रोजेक्ट मैनेजर सर के माध्यम से आगमी विकास कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया प्रोजेक्ट मैनेजर सर के द्वारा मंत्री मेडम का आभार व्यक्त किया
जिसमे मुख्य रूप से वृत्ति संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ज्ञानरंजन दास जी,बालोद आफिस के प्रोजेक्ट मैनेजर सर एग्रीकल्चर एक्सपर्ट राहुल राजपूत जी, एग्रीबिजनेस मैनेजर स्वाधीन स्वाइ और एमआईएस प्रवीन साहु जी और कोऑर्डिनेटर डॉली कचलामे, सोनल सोनी ग्राम सरपंच रेखा नायक जी व ग्रामवासी उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.